वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां
यूएन जनसंख्या कोष द्वारा गाम्बिया में स्कूली लड़कियों को फिर से इस्तेमाल में लाने योग्य माहवारी उत्पाद वितरित किए गए हैं.

माहवारी स्वच्छता दिवस: ‘माहवारी निर्धनता’ पर विराम लगाने के लिए प्रयास

UNFPA
यूएन जनसंख्या कोष द्वारा गाम्बिया में स्कूली लड़कियों को फिर से इस्तेमाल में लाने योग्य माहवारी उत्पाद वितरित किए गए हैं.

माहवारी स्वच्छता दिवस: ‘माहवारी निर्धनता’ पर विराम लगाने के लिए प्रयास

महिलाएँ

गाम्बिया की फ़तउमट्टा फ़ैटी अपनी पुरानी, चरमरा रही व्हीलचेयर में बैठकर सैनिट्री पैड उत्पादन केन्द्र तक का सफ़र तय करती हैं. बारिश के मौसम में अक्सर यह दूरी नापने में उन्हें दो घंटे तक का समय लग जाता है, मगर वहाँ पहुँचकर अपने सहकर्मियों से मिलकर वो ख़ुशी महसूस करती हैं. फ़तउमट्टा को गर्व है कि वह अपने देश में ऐसे उत्पाद बना रही हैं, जिनसे माहवारी के दौरान महिलाओं के लिए ज़रूरी स्वच्छता उत्पाद सुनिश्चित करने में मदद मिल रही है.

माहवारी सम्बन्धी निर्धनता (period poverty), या जिसे माहवारी के दौरान स्वास्थ्य देखभाल लिए ज़रूरी उत्पादों को ख़रीद पाने में असमर्थ होना भी कहा जाता है, विकासशील देशों में विशेष रूप से एक गम्भीर मुद्दा है.

इस वर्ष, 28 मई को ‘माहवारी स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर इसी विषय पर ध्यान केन्द्रित किया गया है, जिससे महिलाओं व लड़कियों को जूझना पड़ता है.

Tweet URL

फ़तउमट्टा ने बताया कि वह अपने कार्यस्थल पर पहुँच कर प्रसन्न महूसस करती हैं, चूँकि यहाँ वो अन्य लोगों से मिलती हैं, और अपनी विकलांगता को भूल जाती हैं.

उनके केन्द्र में बनने वाले मज़बूत सैनिट्री पैड उत्पादों के ज़रिये महिलाओं को माहवारी के दौरान आने-जाने में होने वाली मुश्किलों से उबरने में मदद मिलती हैं.

उन्हें यहाँ एक साल तक काम करने के बाद, यह सफ़र आगे भी जारी रखने की आशा है. उनकी विकलांगता के कारण, उनके रास्ते में अनेक चुनौतियाँ हैं, और उन्हें लम्बे समय तक अपना गुज़ारा चलाने के लिए संघर्ष भी करना पड़ा.

मगर, इस परियोजना का हिस्सा बनने के बाद उनका जीवन बेहतर हुआ है.

स्कूलों में लड़कियों की उपस्थिति

गाम्बिया, अफ़्रीका का सबसे छोटा राष्ट्र है और देश भर में माहवारी निर्धनता व्याप्त है, विशेष रूप से ग्रामीण इलाक़ों में.

यूएन जनसंख्या कोष (UNFPA) ने बताया कि अक्सर लड़कियों को हर महीने में पाँच दिनों के लिए अपना स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है, चूँकि उनके पास सैनिट्री पैड जैसे माहवारी स्वच्छता उत्पादों की सुविधा नहीं है.

लड़कियों को अपने कपड़ों पर दाग लगने का डर रहता है और वे डराए धमकाए जाने या दुर्व्यवहार का भी शिकार होती हैं.

इसके परिणामस्वरूप, लैंगिक विषमता और अधिक गहरी हो जाती है. लड़कों के लिए लड़कियों की अपेक्षा स्कूलों में पढ़ाई करना अपेक्षाकृत सरल हो जाता है, जिनके स्कूली शिक्षा के दायरे से बाहर रहने का जोखिम अधिक है.

यूएन जनसंख्या कोष ने इस समस्या पर पार पाने के लिए, देश के अपर रिवर क्षेत्र के बास्से में एक परियोजना विकसित की है, जहाँ रीसाइकिल किए जा सकने वाले पैड बनाए जाते हैं.

इन सैनिट्री पैड को फिर स्कूलों, अस्पतालों व स्थानीय समुदायों में वितरित किया जाता है. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने इस महिलाओं की शारीरिक स्वायत्तता और यौन व प्रजनन स्वास्थ्य के मुद्दों पर चर्चा का अवसर बताया है.

युवा महिलाओं का सशक्तिकरण

यह परियोजना, स्थानीय समुदायों में महिलाओं को सशक्त बनाने का एक अवसर है, जहाँ वह एक सुरक्षित रोज़गार और नए कौशल सीखने के अवसर के रूप में देखती हैं.

वर्ष 2014 से, हर साल, वर्ष के पाँचवे महीने के 28वें दिन को मनाया जाता है, चूँकि माहवारी चक्र की अवधि औसतन 28 दिन होती है और महिलाओं को हर महीने औसतन पाँच दिन माहवारी से गुज़रना पड़ता है.

माहवारी के दौरान ख़राब स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पादों की क़िल्लत, बुनियादी अधिकारों का हनन है, जिनमें स्कूल जाना और कामकाज कर पाने में सक्षम हो पाने समेत अन्य अधिकार हैं.

साथ ही, इससे सामाजिक व आर्थिक विषमताएँ गहरी हो जाती हैं. माहवारी के प्रबन्धन में अपर्याप्त संसाधान और बहिष्करण व कथित कलंक के रुझानों से मानव गरिमा कमज़ोर होती है.

लैंगिक विषमता, अत्यधिक निर्धनता, मानवीय संकट और नुक़सानदेह परम्पराओं से लोग वंचित व कथित कलंकित महसूस कर सकते हैं.

इस पृष्ठभूमि में, इस वर्ष ‘माहवारी स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर वर्ष 2030 तक, माहवारी को जीवन के एक सामान्य सच के रूप में देखे जाने का लक्ष्य स्थापित किया गया है.

इस दिवस पर, देशों की सरकारें, ग़ैर-लाभकारी संगठन, निजी सैक्टर और व्यक्ति माहवारी के दौरान अच्छे स्वास्थ्य व स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए एक साथ मिलकर प्रयास करते हैं.

इसके अलावा, इस दिवस के ज़रिये चुप्पी को तोड़ने, जागरूकता का प्रसार करने और निर्णय-निर्धारकों के साथ बातचीत को आगे बढ़ाने का एक अवसर है, ताकि बेहतर माहवारी स्वास्थ्य व स्वच्छता के लिए कार्रवाई की जा सके.