वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन शान्तिरक्षकों की असाधारण सेवा की एक बानगी - मेजर प्रशान्त राठी

दक्षिण सूडान में यूएन सहायता मिशन UNMISS में तैनात, भारत के एक शान्तिरक्षक मेजर प्रशान्त राठी ने, अपने यूएन न्यूज़ के साथ बातचीत में, अनुभव साझा किए.
UN News
दक्षिण सूडान में यूएन सहायता मिशन UNMISS में तैनात, भारत के एक शान्तिरक्षक मेजर प्रशान्त राठी ने, अपने यूएन न्यूज़ के साथ बातचीत में, अनुभव साझा किए.

यूएन शान्तिरक्षकों की असाधारण सेवा की एक बानगी - मेजर प्रशान्त राठी

यूएन मामले

यूएन शान्तिरक्षा अभियानों के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, शान्तिरक्षकों के बेमिसाल जज़्बे को याद किया जा रहा है. यूएन शान्तिरक्षक, हमारे जीवन की रक्षा व उसमें बदलाव की ख़ातिर, किस तरह लगातार मुस्तैद रहते हैं. दक्षिण सूडान में यूएन मिशन - UNMISS में तैनात एक भारतीय शान्तिरक्षक - मेजर प्रशान्त राठी से, अन्तरराष्ट्रीय यूएन शान्तिरक्षक दिवस के अवसर पर एक, यूएन न्यूज़ की एक ख़ास बातचीत. (वीडियो)