वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इथियोपिया: सर्वाधिक ज़रूरतमन्दों तक नहीं पहुँच रही खाद्य सहायता, WFP ने राहत प्रयासों पर लगाई रोक

टीगरे क्षेत्र के दक्षिणी ज़ोन में विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा संचालित एक खाद्य सहायता केन्द्र.
© WFP/Adrienne Bolen
टीगरे क्षेत्र के दक्षिणी ज़ोन में विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा संचालित एक खाद्य सहायता केन्द्र.

इथियोपिया: सर्वाधिक ज़रूरतमन्दों तक नहीं पहुँच रही खाद्य सहायता, WFP ने राहत प्रयासों पर लगाई रोक

मानवीय सहायता

इथियोपिया में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने उन ख़बरों पर गहरी चिन्ता जताई है, जिनके अनुसार, हिंसक टकराव से ग्रस्त टीगरे क्षेत्र के लिए रवाना की गई खाद्य सहायता को सर्वाधिक ज़रूरतमन्दों तक नहीं पहुँचने दिया जा रहा है.

Tweet URL

यूएन एजेंसी ने इस मामले को बेहद गम्भीरता से लिया है और स्पष्ट किया है कि सर्वाधिक ज़रूरतमन्द महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए महत्वपूर्ण खाद्य सहायता के वितरण में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को सहन नहीं किया जाएगा.

विश्व खाद्य कार्यक्रम ने सभी तथ्यों की पड़ताल के लिए त्वरित क़दम उठाए हैं, और इस घटना की व्यापक जाँच शुरू कर दी है.

साथ ही, खाद्य सहायता वितरम कार्यक्रमों पर नियंत्रण को मज़बूत बनाने के लिए भी प्रयास किए गए हैं.

खाद्य सहायता वितरण पर रोक

इस घटना के परिणामस्वरूप, यूएन एजेंसी ने टीगरे क्षेत्र में फ़िलहाल अपने सभी खाद्य वितरण प्रयास रोक दिए हैं और उन्हें तब तक शुरू नहीं करने की बात कही है, जब तक उसका वास्तविक ज़रूरतमन्दों तक पहुँचना सुनिश्चित नहीं किया जाता.

इथियोपिया के सरकारी बलों और टीगरे पीपल्स लिबरेशन फ़्रंट के विद्रोही लड़ाकों के बीच नवम्बर 2020 में लड़ाई भड़की थी, जोकि मुख्यत: उत्तरी प्रान्त में लड़ी जा रही है.

मगर, इससे उत्तरी इथियोपिया के अन्य हिस्से भी प्रभावित हुए हैं, और सभी पक्षों पर युद्धापराधों को अंजाम दिए जाने का आरोप है.

हिंसा में अब तक हज़ारों लोगों की मौत हुई है और विशाल स्तर पर मानवीय आवश्यकताएँ उपजी हैं. पिछले वर्ष नवम्बर में हिंसक टकराव के औपचारिक रूप से समाप्त हो जाने के बाद भी लड़ाई से उपजा यह संकट जारी है.

खाद्य कार्यक्रम ने बताया कि क्षेत्रीय प्रशासन के साथ समन्वय में प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि खाद्य सहायता को ज़रूरतमन्दों तक पहुँचने के लिए ज़िम्मेदार लोगों की शिनाख़्त की जा सके.

साथ ही, खाद्य सहायता प्राप्त करने वाले लोगों को चिन्हित व पंजीकृत करने की प्रक्रिया में पसरी कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

यूएन एजेंसी ने अपने वक्तव्य में सहयोगी साझेदार संगठनों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की ग़ैरक़ानूनी गतिविधि के बारे में जल्द से जल्द जानकारी प्रदान की जानी होगी.

कठोर नियंत्रण उपाय

खाद्य कार्यक्रम ने कहा कि दानदाताओं से प्राप्त होने वाली धनराशि का उपयुक्त इस्तेमाल सदैव सुनिश्चित किया जाता है, और इसके मद्देनज़र, सख़्त नियंत्रण उपाय भी लागू किए गए हैं.

इसका उद्देश्य, उन लाखों सर्वाधिक ज़रूरतमन्दों तक राहत पहुँचाना है, जोकि यूएन एजेंसी की जीवनरक्षक व जीवन को बदल देने वाली सहायता पर निर्भर हैं.

संगठन के अनुसार, क्षेत्र में 84 प्रतिशत लोग अब एक खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं.

WFP ने सभी ज़रूरतमन्दों तक दक्षतापूर्ण व कारगर ढंग से जीवनरक्षक खाद्य सहायता पहुँचाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की है.