विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस: पत्रकारों पर हमलों के ख़िलाफ़ एकजुटता की अपील
संस्कृति और शिक्षा
विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने दुष्प्रचार, हेट स्पीच और पत्रकारों पर हमलों के ख़िलाफ़ एकजुटता दिखाने की अपील की है. हर वर्ष 3 मई को विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत, यूएन महासभा ने 1993 में अपने एक प्रस्ताव के माध्यम से की थी. इस वर्ष विश्व प्रैस स्वतंत्रता दिवस का मुख्य ज़ोर प्रैस स्वतंत्रता और मानवाधिकारों पर है. (वीडियो सन्देश)