वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

​भूख संकट से निपटने के लिए, सहायता धनराशि जुटाना है प्राथमिकता, WFP की नई प्रमुख

सिंडी मैक्केन, नवम्बर 2022 में लाओस में यूएन खाद्य राहत एजेंसी के राहत प्रयासों के दौरान.
© WFP/Lee Sipaseuth
सिंडी मैक्केन, नवम्बर 2022 में लाओस में यूएन खाद्य राहत एजेंसी के राहत प्रयासों के दौरान.

​भूख संकट से निपटने के लिए, सहायता धनराशि जुटाना है प्राथमिकता, WFP की नई प्रमुख

मानवीय सहायता

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने कहा है कि अमेरिका की सिंडी मैक्केन ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा के लिए एक बेहद अहम क्षण में संगठन की बागडोर सम्भाली है. यूएन एजेंसी के अनुसार, हिंसक टकराव, जलवायु परिवर्तन और बढ़ती उर्वरक क़ीमतों के कारण अभूतपूर्व स्तर पर लोगों को भूख संकट का सामना करना पड़ रहा है, जिसके मद्देनज़र सहायता धनराशि का तत्काल प्रबन्ध किया जाना एक प्राथमिकता है.

विश्व खाद्य कार्यक्रम का अनुमान है कि दुनिया भर में, 34 करोड़ से अधिक लोगों को इस वर्ष संकट स्तर पर खाद्य असुरक्षा का सामना करना पड़ेगा, जोकि 2020 की शुरुआत के बाद से 20 करोड़ की वृद्धि को दर्शाता है.

इनमें से चार करोड़ 30 लाख लोग, अकाल से बस एक क़दम दूर हैं.

Tweet URL

यूएन एजेंसी की शीर्ष अधिकारी ने आगाह किया कि यदि सर्वाधिक ज़रूरतमन्दों तक मदद पहुँचाने के लिए पर्याप्त धनराशि उप​​लब्ध नहीं हुई, तो राशन में कटौती के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

“इस वर्ष के लिए मेरी प्राथमिकताएँ स्पष्ट हैं: हमारे संसाधनों को बढ़ाना है, हमें अपने प्रयासों को और कारगर बनाना है, साझेदारी का स्तर बढ़ाना है और आधुनिक समाधानों के लिए नवाचार का सहारा लेना है.”

नवाचार पर बल

उन्होंने कहा कि धन जुटाने के लिए निजी सैक्टर के साथ मिलकर काम करना और नए विचारों व विकल्पों को पहचानना, विशेष रूप से महत्वपूर्ण है ताकि विश्व में सबसे निर्बल हालात में रह रहे लोगों को अकाल से बचाया जा सके.

नवाचारी समाधानWFP की कार्यकारी निदेशक ने सचेत किया कि कोई भी संगठन, विश्व में भूख संकट को अपने दम पर नहीं सुलझा सकता. “आज, हम नए मित्रों से कह रहे हैं, विशेष रूप से निजी सैक्टर से, कि आगे बढ़कर हमारे साथ आएँ.”

उन्होंने नवाचार पर एक नया कार्य बल गठित किया है, जिसमें ठोस उपायों के लिए सार्वजनिक व निजी सैक्टर से उत्कृष्ट प्रतिभाओं वाले व्यक्तियों को एक साथ लाया गया है.

यूएन एजेंसी ने नवाचारी परियोजनाओं की पहचान करने, उन्हें लागू करने व दायरा बढ़ाने के इरादे से, वर्ष 2015 में ‘Innovation Accelerator’ नामक एक पहल शुरू की थी.

इसके ज़रिए, भूख के विरुद्ध लड़ाई में डिजिटल टैक्नॉलॉजी के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया गया.

इनमें से एक परियोजना, भोजन साझा करने के लिए ‘Share the Meal’ नामक एक स्मार्टफ़ोन ऐप तैयार की गई, जिसकी मदद से विशिष्ट आपात परिस्थितियों में ज़रूरतमन्दों का पेट भरने के लिए दान दिया जा सकता था.

अन्तरराष्ट्रीय अनुभव

सिंडी मैक्केन ने, संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैरोलाइना प्रान्त के पूर्व गवर्नर डेविड बीज़ली के बाद यह पद संभाला है, जिनका छह-वर्षीय कार्यकाल 4 अप्रैल को समाप्त हो गया.

वर्ष 2021 से, वह इटली की राजधानी रोम में स्थित यूएन एजेंसियों, विश्व खाद्य कार्यक्रम, खाद्य एवं कृषि संगठन, और अन्तरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष के लिए अमेरिकी राजदूत के तौर पर सेवारत रही हैं.

यूएन एजेंसी के अनुसार, इन यूएन एजेंसियों में अमेरिकी राजदूत के रूप में, उन्होंने सहायता अभियानों को नज़दीकी से परखा, और लाओस, कम्बोडिया, श्रीलंका, ग्वाटेमाला, होंडुरास, केनया, ज़ाम्बिया, ताजिकिस्तान समेत अन्य देशों का दौरा किया.

दक्षिण सूडान के यूनिटी प्रान्त में एक महिला, विश्व खाद्य कार्यक्रम से प्राप्त सामग्री से खाना पका रही है.
© WFP/Gabriela Vivacqua

वर्ष 2022 में, WFP ने दुनिया भर में 15 करोड़ 80 लाख लोगों को खाद्य सहायता वितरित की. यूएन एजेंसी 120 देशों व क्षेत्रों में सक्रिय है और भूख के विरुद्ध उसकी लड़ाई के लिए, उसे 2020 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

विश्व के सबसे जटिल हालात वाले देशों में आपात परिस्थितियों के दौरान खाद्य राहत व ट्रक, विमान, जहाज़ व हैलीकॉप्टर सम्बन्धी समर्थन के अलावा, संगठन द्वारा स्कूलों में बच्चों के लिए आहार भी प्रदान किया जाता है.

यूएन एजेंसी ने हाल ही में अपनी एक अहम रिपोर्ट में, संवेदनशील परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों के लिए स्कूली आहार की महत्ता को रेखांकित किया था, जिनसे ज़रूरतमन्द घर-परिवारों को राहत मिलती है.

एक ऐसे समय में जब विश्व भर में, 15 करोड़ बच्चों और युवाओं को भरेपट भोजन नहीं मिल पा रहा है.