सीरिया-तुर्कीये: भूकम्प प्रभावित समुदायों तक सहायता पहुँचाने का संकल्प रेखांकित
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के प्रशासक एख़िम स्टाइनर ने भूकम्प प्रभावित तुर्कीये और सीरिया में मानवीय राहत आवश्यकताओं को तत्काल पूरा किए जाने और पुनर्बहाली प्रयासों को मज़बूत करने की अहमियत को रेखांकित किया है.
The @UN family is committed to step up and deploy our assets across the development and humanitarian spheres to stay & deliver for communities in #Türkiye & #Syria.
More from @ASteiner at today's Donors’ Conference: https://t.co/YmPSu9nb9s
#TogetherForTürkiye #TogetherForSyria https://t.co/h8MesC9fVc
UNDP
यूएन विकास कार्यक्रम (UNDP) के शीर्ष अधिकारी ने दोनों देशों को समर्थन प्रदान करने के इरादे से बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में सोमवार को आयोजित एक अन्तरराष्ट्रीय दानदाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही है.
उन्होंने कहा कि तुर्कीये और सीरिया में विकास और मानवीय राहत के लिए संयुक्त राष्ट्र अपने संसाधनों की तैनाती का दायरा व स्तर बढ़ाने, और स्थानीय समुदायों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है.
तुर्कीये और सीरिया में 6 फ़रवरी को आए भूकम्पों से भीषण बर्बादी हुई है और 50 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है. तुर्कीये में 33 लाख लोग विस्थापित हुए हैं, और साढ़े छह लाख से अधिक इमारतों व घरों को नुक़सान पहुँचा है.
वहीं, पड़ोसी देश सीरिया में पाँच लाख लोग अब बेघर हैं, एक ऐसे समय में जब मानवीय आवश्यकताएँ, पिछले 12 वर्ष से जारी गृहयुद्ध के कारण पहले से ही उच्चतम स्तर पर हैं.
सीरिया की लगभग 70 प्रतिशत आबादी, क़रीब डेढ़ करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है.
यूएनडीपी प्रशासक एख़िम स्टाइनर ने ज़ोर देकर कहा कि बुनियादी सेवाओं व आजीविका की सुलभता, सतत पुर्नबहाली के लिए एक अहम प्राथमिकता बनाई जानी होगी.
“इससे मन्तव्य यह है कि आपात सहायता के ज़रिए, लोगों को दैनिक गुज़र-बसर के लिए सक्षम बनाना...साथ ही, सामान्य जीवन की फिर से शुरुआत करने के लिए उन्हें सहायता धनराशि भी उपलब्ध करानी होगी, ताकि वे फिर से कामकाज शुरू कर सकें.”
संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों में आपात सहायता टीम तैनात की है और राहत अभियान जारी है. मगर, तुर्कीये की सहायता के लिए जारी एक अरब डॉलर की अपील में से, फ़िलहाल 17 प्रतिशत का ही प्रबन्ध हो पाया है.
सीरिया में सहायता अभियान के लिए 39 करोड़ 80 लाख डॉलर की औचक अपील की गई है, जिसमें से अब तक 29 करोड़ डॉलर ही जुटाए जाने में सफलता मिली है.
नेतृत्व व उदारता
यूएनडीपी प्रशासक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र अन्तरराष्ट्रीय दानदाताओं के नेतृत्व, एकजुटता और उदारता की ओर देख रहा है, ताकि पुनर्बहाली पहलों व कार्यक्रमों के लिए ठोस वित्त पोषण जुटाया जा सके.
भूकम्प प्रभावित इलाक़ों से मलबा हटाने, प्रभावितों के लिए आय व आजीविका का प्रबन्ध करने और बुनियादी ढाँचे को फिर से खड़ा करने के लिए विशाल धनराशि की आवश्यकता होगी.
“तुर्कीये व सीरिया के लोगों के लिए इस त्रासदीपूर्ण क्षण में, आपके समर्थन से वो मोमबत्तियाँ रौशन करने में मदद मिलेगी, जिनसे इस अन्धेरे से बाहर निकलने का रास्ता प्रकाशमान होगा, और ये मोमबत्तियाँ केवल टिमटिमा नहीं सकती हैं, इन्हें पुनर्बहाली की ओर जाने वाले रास्ते को उजला बनाना होगा.”

अनेकानेक संकट
सीरिया में यूएन मानवीय राहत समन्वयक ऐल-मुस्तफ़ा बेनलमलीह ने कहा कि सीरियाई जनता के लिए ये भूकम्प ऐसा है, मानो 12 वर्ष संकट से जूझने के बाद कमज़ोर हो चुका शरीर, कोविड-19 महामारी से संक्रमित हो जाए.
सीरिया में भूकम्प के बाद पाँच लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं, हज़ारों लोगों के लिए बुनियादी सेवाएँ व आजीविका सुलभ नहीं है.
शरण स्थलों, कैम्प और अनौपचारिक बस्तियों में भारी भीड़ है, हिंसा व दुर्व्यवहार की घटनाएँ उभार पर हैं, और हैज़ा फैलने का ख़तरा बढ़ता जा रहा है.
“हज़ारों पुरुषों, महिलाओं, बच्चों, अनाथों और निर्बल व्यक्तियों को आश्रय, भोजन,दवा, कम्बल, शौचालय, जल, बिजली, सीवर व्यवस्था, स्वास्थ्य और संरक्षण सेवाओं की आवश्यकता होगी. ”
“इन सबसे इतर, उन्हें गरिमा, रोज़गार और जीवन में जायज़ विकल्पों की आवश्यकता है. यदि उन्हें विकल्पों के बिना छोड़ दिया गया तो वे कहीं और विकल्प खोजेंगे.”
यूएन अधिकारी ने कहा कि सीरिया में लाखों पुरुषों, महिलाओं व बच्चों को समर्थन की आवश्यकता है, और इसलिए राजनीति से परे हटकर, आमजन की आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रयास किए जाने होंगे.

राहत अपडेट
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि सीरिया के सरकारी नियंत्रण वाले इलाक़ों में मानवीय राहत साझेदार संगठनों ने फ़रवरी में तीन लाख 24 हज़ार और इस महीने अलेप्पो, हमा, लताकिया समेत अन्य क्षेत्रों में अब तक एक लाख 70 हज़ार लोगों तक सहायता पहुँचाई है.
9 फ़रवरी के बाद से अब तक, हर दिन औसतन 22 ट्रकों ने तुर्कीये से पश्चिमोत्तर सीरिया में प्रवेश किया है, जिसके लिए सात यूएन एजेंसियों ने राहत सामग्री प्रदान की है.
न्यूयॉर्क में यूएन प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने सोमवार को बताया कि मानवीय राहत संगठनों ने आपात अभियान के लिए संसाधनों की क़िल्लत के प्रति सचेत किया है.
बताया गया है कि सीरिया के लिए मानवीय राहत योजना में कुल प्रस्तावित धनराशि में से केवल 5.7 प्रतिशत का ही प्रबन्ध हो पाया है.
साझीदार संगठनों का कहना है कि आपात कार्रवाई संसाधन इस्तेमाल किए जा चुके हैं और धनराशि के अभाव में इन संगठनों पर जोखिम मंडरा रहा है.
फ़रहान हक़ के अनुसार सीरिया में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर भूकम्प से पहले भी भारी दबाव था, और अब कुछ स्थानों पर यह ध्वस्त होने के कगार पर है, जिससे लोगों को जीवनरक्षक चिकित्सा सेवाएँ प्राप्त नहीं हो पा रही हैं.