कोविड-19 के दौरान मन्दी के बाद, कोकीन की तस्करी में वृद्धि

संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स व अपराध निरोधक कार्यालय - UNODC ने गुरूवार को जारी एक नई रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 के कारण शुरुआती मन्दी के बाद, कोकीन की तस्करी, नए केन्द्रों और विस्तारित आपराधिक नैटवर्क के ज़रिए, नाटकीय तरीक़े से बढ़ी है.
यूएनओडीसी की कार्यकारी निदेशक, ग़ादा वॉली ने कहा, "वैश्विक कोकीन की आपूर्ति में उछाल के कारण, हम सभी को उच्च सतर्कता बरतनी होगी. कोकीन बाज़ार के अफ़्रीका और एशिया में विस्तार की सम्भावना एक ख़तरनाक वास्तविकता बन चुकी है."
The 66th session of the Commission on Narcotic Drugs #CND66 is on!
Countries are gathering to discuss the implementation of int'l drug control treaties & drug policy commitments, while 155++ side events & 28 exhibitions are being held in the margin: https://t.co/lTLau45lq4 https://t.co/kNLNGSuH6L
UNODC
यूएनओडीसी ने कोकीन 2023 पर अपनी वैश्विक रिपोर्ट में कहा कि आपराधिक नैटवर्क, अवैध व्यापार को अस्थाई रूप से प्रभावित करने वाली महामारी और उससे सम्बन्धित वैश्विक तालाबन्दी से परे जाकर, रिकॉर्ड उत्पादन के साथ-साथ, अब ख़तरनाक परिणामों वाले नए तरीक़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ग़ादा वॉली ने उत्कृष्ट जवाबी कार्रवाई के लिए, सरकारों और अन्य लोगों से रिपोर्ट के निष्कर्षों की बारीक़ी से जाँच करने का आग्रह किया, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम व अन्तरराष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय सहयोग के आधार पर, इस अन्तरराष्ट्रीय ख़तरे से अन्तरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं के ज़रिए कैसे निपटा जा सकता है.
रिपोर्ट में इसकी विस्तृत जानकारी दी गई है कि कोका की खेती में, 2020 से 2021 तक किस तरह 35 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जोकि 2016 के बाद से एक रिकॉर्ड ऊँचाई और साल-दर-साल की सबसे तेज़ वृद्धि है.
आपूर्ति में वृद्धि, मांग में भारी वृद्धि से मेल खाती दिखती है, और पिछले दशक में, कई क्षेत्रों में कोकीन का नशा करने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी होती दिख रही है. हालाँकि कोकीन का बाज़ार अब भी अमेरिका और योरोप के हिस्सों में ही केन्द्रित है, लेकिन रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि अफ़्रीका व एशिया में इसके विस्तार की प्रबल सम्भावना है.
यह वृद्धि, कोका झाड़ी की खेती में विस्तार और कोका झाड़ी को कोकीन हाइड्रोक्लोराइड में परिवर्तित करने की प्रक्रिया में सुधार का परिणाम है, जिसे बाद में नशीले पदार्थ के रूप में खुले स्थानों पर बेचा जाता है.
रिपोर्ट में कोकीन तस्करी के लिए नए, उभरते केन्द्रों का विश्लेषण करते हुए बताया गया है कि विशेष रूप से पश्चिम और मध्य अफ़्रीका में स्थित, दक्षिण-पूर्वी योरोप व अफ़्रीकी देश, इस नशीले पदार्थ के लिए प्रमुख पारगमन क्षेत्रों के रूप में तेज़ी से इस्तेमाल किए जा रहे हैं.
वहीं, पश्चिमी योरोप में कोकीन के आगमन के लिए उत्तरी सागर के एंटवर्प, रॉटरडैम और हैम्बर्ग जैसे बन्दरगाहों ने, स्पेन और पुर्तगाल के पारम्परिक प्रवेश केन्द्रों को ख़त्म कर दिया है. कोकीन तस्कर, उत्तरी अमेरिका के अलावा, योरोप में अधिक से अधिक कोकीन भेजने के लिए, मध्य अमेरिका के रास्तों की भी रुख़ कर रहे हैं.
UNODC launched the fourth Cocaine Insights highlighting #COVID19 impact on the cocaine supply chain in & around Brazil, which led to changes in drug trafficking and organized crime patterns through the new contexts of the pandemic.
Read the full story: https://t.co/EA17S1oqEv https://t.co/2FFyBriJKr
UNODC
गिरफ़्तारियाँ और बरामदगी की घटनाएँ भी आसमान छूती दिख रही हैं. दुनिया भर में क़ानून प्रवर्तन द्वारा, 2021 में कोकीन की बरामदगी, लगभग 2,000 टन के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुँच गई.
यह रिपोर्ट, तस्करी के असंख्य नैटवर्कों में बिखरा एक आपराधिक परिदृश्य दर्शाती है. रिपोर्ट में इन समूहों के तौर-तरीक़ों की जाँच करते हुए पाया गया कि नए तस्कर मौजूद अन्तराल भर रहे हैं और तथाकथित "सेवा प्रदाताओं" की एक नई श्रृंखला, धन के बदले में आपूर्ति सेवाएँ प्रदान कर रही है.
उदाहरण के लिए, रिपोर्ट में बताया गया है कि कोलम्बिया के कई कोका उत्पादक क्षेत्रों को नियंत्रित करने वाले सशस्त्र बल (FARC) के लड़ाकों के निरस्त्रीकरण के बाद, अन्य तस्करों ने इस क्षेत्र की ओर क़दम बढ़ाए.
इसमें नए, स्थानीय तस्कर, पूर्व-FARC लड़ाकों के अलावा, मैक्सिको और योरोप के विदेशी समूह भी शामिल हैं.
UNODC की शोध व विश्लेषण शाखा की प्रमुख, एंजेला मी का कहना है कि रिपोर्ट में पूरी प्रक्रिया के बारे में अच्छी-ख़ासी जानकारी दी गई है.
उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि यह रिपोर्ट, अपराधियों द्वारा प्रयोग किए जा रहे मार्गों, तौर-तरीक़ों और नैटवर्क की नवीनतम जानकारी व प्रवृत्तियों के साथ, साक्ष्य-आधारित रणनीतियाँ बनाने में मदद करेगी, जो भविष्य में कोकीन उत्पादन, तस्करी एवं इस्तेमाल की रोकथाम करने में सहायक होंगी."