वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

घातक तूफ़ान - फ़्रैडी के बाद मलावी के लिए सहायता प्रयासों में तेज़ी

घातक तूफ़ान - फ़्रैडी ने, मलावी में सड़कों और बुनियादी ढाँचे को भारी नुक़सान पहुँचाया है.
© UNICEF Malawi
घातक तूफ़ान - फ़्रैडी ने, मलावी में सड़कों और बुनियादी ढाँचे को भारी नुक़सान पहुँचाया है.

घातक तूफ़ान - फ़्रैडी के बाद मलावी के लिए सहायता प्रयासों में तेज़ी

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र और उसकी साझीदार एजेंसियाँ, उष्णकटिबन्धीय (Tropical) तूफ़ान - फ़्रैडी के रुख़ और रफ़्तार को देखते हुए, मलावी के लिए सहायता प्रयास तेज़ कर रहे हैं. ये तूफ़ान इस सप्ताह 190 लोगों की जान ले चुका है और अनेक लोगों को घायल कर चुका है, जिससे मलावी की सरकार को, देश में आपदा स्थिति की घोषणा करनी पड़ी है.

फ़्रैडी तूफ़ान 6 फ़रवरी से अपना क़हर मचा रहा है और उसने बीते सप्ताहन्त के दौरान, अफ़्रीकी महाद्वीप में दूसरी बार ज़मीनी तबाही मचाई व सोमवार को मलावी में भयावह दस्तक दी.

Tweet URL

प्रबल हवाओं और भारी बारिश ने, दस ज़िलों में बड़े पैमाने पर तबाही की है और अनेक लोगों की जान भी ली है.

मौसम बन रहा है राहत प्रयासों में बाधा

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में बताया, “हम अतिरिक्त टीमों को सक्रिय कर रहे हैं, मगर कठिन मौसम परिस्थितियों ने राहत प्रयासों को अवरुद्ध किया है.”

प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों के दौरान कम से कम 178 लोगों को बचाया गया है, और इन प्रयासों में विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) से नावों की सहायता भी हासिल हुई है.

मदद बढ़ाने की दरकार

मलावी, इस समय हैज़ा संक्रमण के फैलाव से भी जूझ रहा है जोकि दो दशकों में सबसे बदतर है – और स्वास्थ्य क्षेत्र पर पहले ही बहुत ज़्यादा बोझ है.

मलावी में यूएन रैज़िडैंट कोऑर्डिनटर रिबेका ऐड्डा-डोंटोह ने मंगलवार को बताया कि इस तूफ़ान ने देश में अभूतपूर्व संकट उत्पन्न कर दिया है.

उन्होंने एक वक्तव्य में कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने, राहत और बचाव कार्यों के लिए देश की सरकार के नेतृत्व और तैयारियों की सराहना की है. साथ ही साझीदार एजेंसियों से, तूफ़ान से सर्वाधिक प्रभावित ज़िलों में लोगों की मदद करने के लिए प्रयास तेज़ करने का आग्रह भी किया गया है.

प्रभावित समुदायों तक पहुँच

संयुक्त राष्ट्र, तत्काल आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए त्वरित सहायता सक्रिय कर रहा है, और इन प्रयासों के तह,त बहु-क्षेत्रीय आकलन भी किया जाना है.

विभिन्न यूएन एजेंसियों ने राहत कार्रवाई में तालमेल को समर्थन देने और सूचना प्रबन्धन व ढाँचागत क्षेत्रों में आकलन प्रयासों के लिए, प्रभावित इलाक़ों में स्टाफ़ की तैनाती की है.

सम्भावित ऐतिहासिक तूफ़ान

घातक तूफ़ान-फ़्रैडी, आरम्भ में ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी इलाक़े में वजूद में आया था, जिसने अफ़्रीका के पूरे दक्षिणी क्षेत्र में, अपना घातक और विनाशकारी रास्ता बनाया है, और मैडागास्कर व मोज़ाम्बीक़ पर, दो अलग-अलग मौक़ों पर धावा बोला है.

विश्व मौसम कार्यालय (WMO) ने हाल ही में आगाह किया था कि फ़्रैडी तूफ़ान, रिकॉर्ड पर सबसे लम्बे समय तक चलने वाला उष्णकटिबन्धीय (Tropical) तूफ़ान बनने के रास्ते पर है.

मोज़ाम्बीक़ के लिए चिन्ता

घातक तूफ़ान - फ़्रैडी ने, मोज़ाम्बीक़ में दूसरी बार ज़मीनी धावा बोला है.
© UNICEF/Alfredo Zuniga

संयुक्त राष्ट्र, मोज़ाम्बीक़ में लगातार भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति पर चिन्तित है, जबकि ये देश हैज़ा के संक्रमण फैलाव से भी जूझ रहा है.

यूएन प्रवक्ता ने बताया कि यूएन मानवीय सहायता एजेंसियों ने एक लाख पचास हज़ार लोगों के लिए, चिकित्सा किटें भेजी हैं जो तीन महीने के लिए पर्याप्त होंगी. साथ ही त्वरित हैज़ा परीक्षण किटों के साथ-साथ, टैंट और ईंधन भी भेजे गए हैं.

प्रवक्ता के अनुसार, पूर्ण प्रभाव के बारे में और ज़्यादा जानकारी आने वाले दिनों में प्राप्त होगी.

स्तेफ़ान दुजैरिक ने हालाँकि ये भी कहा कि अग्रिम चेतावनी और शीघ्र कार्रवाई प्रणालियों में संसाधन निवेश करने की बदौलत, जान का काम नुक़सान हुआ है.