वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: भीषण लड़ाई के निकटवर्ती इलाक़े चेज़िव यार में पहुँचा, यूएन राहत क़ाफ़िला

यूक्रेन में यूएन क़ाफ़िला लड़ाई के अग्रिम मोर्चे के नज़दीक चेज़िव यार पहुँचा है.
© UNOCHA
यूक्रेन में यूएन क़ाफ़िला लड़ाई के अग्रिम मोर्चे के नज़दीक चेज़िव यार पहुँचा है.

यूक्रेन: भीषण लड़ाई के निकटवर्ती इलाक़े चेज़िव यार में पहुँचा, यूएन राहत क़ाफ़िला

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के तीन ट्रकों का एक मानवीय राहत क़ाफ़िला, शुक्रवार को यूक्रेन के चेज़िव यार नगर पहुँचा है, जोकि तबाह हो चुके बख़मूट शहर के नज़दीक है, जहाँ देश के पूर्वी मोर्चे पर इस युद्ध की भीषण लड़ाई लड़ी जा रही है.

Tweet URL

मानवीय राहत मामलों में समन्वय के लिए यूएन कार्यालय (OCHA) के अनुसार चेज़िव यार में मानवीय राहत आपूर्ति को ट्रकों से उतारा गया है. यह नगर, बख़मूट के पश्चिम में 10 किलोमीटर दूर स्थित है.

पिले अनेक महीनों से, रूसी सैन्य बल यूक्रेनी सुरक्षा बलों से बख़मूट का नियंत्रण छीनने की कोशिश कर रहे हैं.

रूस-समर्थित भाड़े के सैनिकों के सैनिकों का गुट, वैगनर ग्रुप ने रूसी सैन्य बलों के साथ मिलकर शहर के पूर्वी हिस्से पर नियंत्रण होने का दावा किया है.

मगर, यूक्रेनी सैन्य बलों ने बख़मूट को पूरी तरह घेरे जाने से बचाने की कोशिशें जारी रखी हैं.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क मुख्यालय में नियमित प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि राहत क़ाफ़िले के ज़रिये लगभग दो हज़ार लोगों के लिए सहायता सामग्री पहुँचाई गई है.

इनमें चिकित्सा, स्वच्छता, भोजन, सौर लैम्प, तिरपाल समेत अन्य राहत सामग्री है.

यह सहायता संयुक्त राष्ट्र प्रवासन संगठन (IOM), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF), संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR), विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा प्रदान की गई है.

नगरों में सन्नाटा

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने बताया कि चेज़िव यार और आस-पास के समुदायों में पहले मौजूद 16 हज़ार लोग अब ये इलाक़ा छोड़ कर चले गए हैं.

“चेज़िव यार पिछळे एक महीने से अधिक समय से गैस आपूर्ति से पूरी तरह कटा हुआ है, और जल को ट्रकों के ज़रिये भेजा जा रहा है. बिजली सुलभता बेहद सीमित है और केवल ऐम्बुलेंस ही सीमित क्षमता के साथ,  काम कर रही है, जिसकी वजह असुरक्षा है.”

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि संयुक्त राष्ट्र और मानवीय राहत संगठन, चेज़िव यार में अब भी मौजूद आमजन को समर्थन प्रदान करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं.

बताया गया है कि इस इलाक़े में वे लोग भी हैं, जो बख़मूट में भीषण लड़ाई से जान बचाकर यहाँ पहुंचे हैं.

कुछ ही हफ़्ते पहले, संयुक्त राष्ट्र ने एक अन्य अन्तर-एजेंसी क़ाफ़िले को नज़दीकी इलाक़े, स्लोविएन्स्क के लिए रवाना किया गया था, जिसके ज़रिये सोलेदार, चेज़िव यार और तोरेत्स्क में मदद पहुँचाई गई.

संयुक्त राष्ट्र राहत क़ाफ़िलों के ज़रिये यूक्रेन में हिंसा प्रभावित इलाक़ों में फँसे लाखों लोगों के लिए मदद पहुँचाई गई है.
© UNOCHA

सवा दो लाख लोगों के लिए समर्थन

यूएन प्रव्ता ने बताया कि इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र ने साझेदार संगठनों के साथ मिलकर अब तक 26 अन्तर-एजेंसी क़ाफ़िलों को अग्रिम मोर्चे के नज़दीक बसे समुदायों के लिए भेजा है.

इसके ज़रिये दो लाख 30 हज़ार पुरुषों, महिलाओं और बच्चों तक मदद पहुंचाई गई है.

इनमें से 10 से अधिक क़ाफ़िले, दोनेत्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैन्य बलों के नियंत्रण वाले इलाक़ों में पहुँचे हैं, जिसके ज़रिये क़रीब एक लाख लोगों तक ज़रूरी मदद भेजी गई है.

यूक्रेन में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि 24 फ़रवरी 2022 के बाद से अब तक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य देखभालकर्मियों पर 833 हमलों की पुष्टि हो चुकी है.

इन हमलों में 101 लोगों की मौत हुई है और 136 घायल हुए हैं. संगठन ने दोहराया है कि स्वास्थ्य देखभाल केन्द्रों को हिंसा में कभी भी निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.