वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

अमेरिका की सिंडी मैक्केन, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की नई प्रमुख

सिन्डी मैक्केन, इटली की राजधानी रोम में यूएन खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी बोर्ड को सम्बोधित कर रही हैं.
© WFP/Massimo Tartaglia
सिन्डी मैक्केन, इटली की राजधानी रोम में यूएन खाद्य कार्यक्रम के कार्यकारी बोर्ड को सम्बोधित कर रही हैं.

अमेरिका की सिंडी मैक्केन, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की नई प्रमुख

मानवीय सहायता

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने गुरूवार को जारी अपने एक वक्तव्य में घोषणा की है कि इटली की राजधानी रोम में स्थित यूएन एजेंसियों के लिए अमेरिकी राजदूत, सिंडी मैक्केन, यूएन विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की नई कार्यकारी निदेशक होंगी.

यूएन खाद्य सहायता एजेंसी के रोम मुख्यालय में संगठन के कार्यकारी बोर्ड के विशेष सत्र के बाद यह घोषणा की गई.

Tweet URL

सिंडी मैक्केन, पूर्व अमेरिकी सेनेटर और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके, दिवंगत जॉन मैक्केन की पत्नी हैं.

वह एरिज़ोना स्टेट युनिवर्सिटी में अन्तरराष्ट्रीय नेतृत्व के लिए मैक्केन संस्थान में बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज़ की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

उनका ग़ैर-लाभकारी और मानव कल्याण क्षेत्र में लम्बा अनुभव है और हेलो ट्रस्ट, ऑपरेशन स्माइल, केयर समेत अन्य संगठनों में बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में अपनी सेवाएँ प्रदान कर चुकी हैं.

उन्होंने अपनी नियुक्ति की घोषणा के बाद कहा कि यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है, और यूएन एजेंसी, दशकों से उनके जीवन का हिस्सा रही है.

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष और रोम स्थित यूएन एजेंसियों के लिए पोलैंड के राजदूत आर्टर आन्द्रेज पोलोक ने उनकी नियुक्ति का स्वागत किया है.

पोलिश राजदूत के अनुसार सिंडी मैक्केन, एक ऐसे समय में संगठन की अगुवाई करेंगी, जब दुनिया आधुनिक इतिहास में अपने गम्भीरतम खाद्य सुरक्षा संकट का सामना कर रही है.

“यह नेतृत्व पद इससे पहले कभी इतना महत्वपूर्ण नहीं रहा है.”

सिंडी मैक्केन ने कहा कि वह रोम मुख्यालय में और ज़मीनी स्तर पर अपनी ज़िम्मेदारी निभाने, WFP के महत्वपूर्ण कामकाज के प्रति गहरी समझ विकसित करने, और भूख की मार झेल रही दुनिया की आवश्यकताओं को पूरा करने में इसकी भूमिका को मज़बूती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

उन्होंने कहा “मैं WFP की अविश्वसनीय टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूँ. एक बेहतर दुनिया के लिए उनका समर्पण और संकल्प, मेरे और हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है.”

'असाधारण टीम'

सिंडी मैक्केन ने माना कि भविष्य का रास्ता कठिन है, भूख पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन एकजुट होकर, ज़िन्दगियों की रक्षा की जा सकती है.

सिंडी मैक्केन, अमेरिका के ही डेविड बीज़ली के बाद ये दायित्व सम्भालेंगी, जिनका छह-वर्षीय कार्यकाल 4 अप्रैल को समाप्त हो रहा है.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने गुरूवार को न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डेविड बीज़ली के अहम योगदान व सेवा के लिए, महासचिव उनके आभारी हैं.

सिंडी मैक्केन ने मानवाधिकारों की पुरज़ोर समर्थक होने और लम्बे समय से मानव कल्याण व परोपकारी कार्यों के ज़रिए, बेआवाज़ों को आवाज़ देने की बात कही है.

यूएन में अमेरिकी राजदूत सिन्डी मैक्केन, मार्च 2020 में केनया में WFP मिशन के लिए जा रही हैं.
© WFP/Arete/Patrick Meinhardt

बढ़ती खाद्य असुरक्षा  

विश्व खाद्य कार्यक्रम ने सिंडी मैक्केन की नियुक्ति की घोषणा करते हुए एक प्रैस विज्ञप्ति जारी की, जो बताती है कि बढ़ते हिंसक संघर्षों, जलवायु झटकों और आर्थिक उथल-पुथल के कारण, विश्व में खाद्य असुरक्षा का शिकार लोगों की संख्या तेज़ी से बढ़ी है.

यूएन एजेंसी के अनुसार, लोगों के पास अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है. कोरोनावायरस संकट के कारण, भूख की मार झेल रहे लोगों की संख्या में 20 करोड़ की वृद्धि हुई है.

विश्व खाद्य कार्यक्रम ने वर्ष 2022 में, 15 करोड़ 80 लाख लोगों को भोजन, नक़दी व वाउचर प्रदान किए, जोकि किसी अन्य वर्ष की तुलना में सबसे अधिक हैं.

मानवीय राहत प्रयास जारी रखने के लिए, संगठन को 14 अरब डॉलर की सहायता धनराशि प्राप्त हुई. वर्ष 2020 में यूएन एजेंसी को नोबेल शान्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.