सीरिया: WHO प्रमुख का अहम दौरा, ‘स्वास्थ्य के लिए शान्ति पर बल’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुखिया डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने सीरिया के पश्चिमोत्तर में भूकम्प प्रभावित इलाक़ों का दौरा करके हालात का जायज़ा लिया है. देश में 12 वर्ष पहले गृहयुद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है जब संयुक्त राष्ट्र के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इस क्षेत्र का दौरा किया है.
सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े और पड़ोसी देश तुर्कीये में, 6 फ़रवरी को शक्तिशाली भूकम्प के कारण, 40 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है और व्यापक पैमाने पर जान-माल का नुक़सान हुआ है.
People in north-west #Syria have had to endure a dozen years of conflict and now the earthquake. The international community must bring health and peace. https://t.co/RrDEA9ZYAK
DrTedros
महानिदेशक घेबरेयेसस ने बुधवार को भूकम्प पीड़ितों से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा, "मैं शायद ही कभी इतना परेशान और व्यथित हुआ हूँ.”
उन्होंने कहा कि तीन सप्ताह पहले आए भूकम्प के कारण, पिछले 12 वर्षों में पहले से ही युद्ध, आर्थिक बदहाली, कोविड-19 महामारी और हैज़ा के प्रकोप से जूझ रहे लोगों को, अकल्पनीय पीड़ा हुई है.
सीरिया का पश्चिमोत्तर क्षेत्र उन विपक्षी लड़ाकों के लिए आख़िरी गढ़ है, जो सरकारी सुरक्षा बलों और उनके सहयोगियों का विरोध कर रहे हैं. यहाँ लाखों आम नागरिकों ने शरण ली हुई है, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग अनेक बार विस्थापित हो चुके हैं.
डॉक्टर टैड्रॉस ने WHO के, ऑर्थोपेडिक व बाल देखभाल समेत अन्य अति-आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कर रहे साझीदार संगठनों से भी मुलाक़ात की.
उन्होंने अपने प्रियजन, घर और आजीविकाएँ खो देने वाले लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. साथ ही, उन सेवारत सहायताकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया, जो इस आपदा में अपने परिवार के सदस्यों को खो चुके हैं.
यूएन एजेंसी के महानिदेशक ने सीरियाई लोगों तक सहायता पहुँचाना जारी रखने के लिए अपने संगठन की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया. मगर, पुनर्बहाली व पुनर्निर्माण प्रयासों के लिए अधिक से अधिक अन्तरराष्ट्रीय समर्थन का भी आग्रह किया.
डॉक्टर टैड्रॉस ने कहा, "मैं सीरियाई हिंसक संघर्ष में दोनों पक्षों के नेताओं से इस संकट से उपजी साझा पीड़ा का, शान्ति के लिए एक मंच के रूप में उपयोग किए जाने की अपील करता हूँ.”
उन्होंने कहा कि इस युद्ध ने पीड़ा, विभाजन और सीरिया के गौरवपूर्ण इतिहास व समृद्ध संस्कृति को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं दिया है.
“इस भूकम्प से हम सभी को ये अहसास होना चाहिए कि हम सभी एक मानवता हैं, और एक ही पृथ्वी पर रहते हैं. हमारा अलग भविष्य नहीं है बल्कि एक साझा भविष्य है.”
“सीरिया के लोगों को आज, पहले से कहीं ज़्यादा, शान्ति के लिए स्वास्थ्य और स्वास्थ्य के लिए शान्ति की आवश्यकता है."
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी ने बुधवार को सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में तीन अस्पतालों के लिए, अतिरिक्त जीवनरक्षक दवाएँ, राहत सामग्री और आपूर्ति वितरित की है.