वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सीरिया व तुर्कीये में भूकम्प के बाद यूएन राहत कार्रवाई जारी

तुर्की में भूकम्प से विस्थापित लोगों को गर्म भोजन वितरित करते स्वयंसेवक.
© UNOCHA/Matteo Minasi
तुर्की में भूकम्प से विस्थापित लोगों को गर्म भोजन वितरित करते स्वयंसेवक.

सीरिया व तुर्कीये में भूकम्प के बाद यूएन राहत कार्रवाई जारी

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र के अन्तर-एजेंसी मिशन ने, भूकम्प पीड़ितों की ज़रूरतों का आकलन करने और राहत सहायता के वितरण के लिए, सीरिया में इदलिब का दौरा किया. वहीं विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने सीरिया और तुर्कीये में अपनी आपातकालीन सहायता तेज़ कर दी है. (वीडियो)

 

संयुक्त राष्ट्र के अन्तर-एजेंसी मिशन ने, भूकम्प पीड़ित लोगों की ज़रूरतों का आकलन करने और राहत सहायता के वितरण के लिए, सीरिया में इदलिब का दौरा किया.

संयुक्त राष्ट्र मानवीय प्रतिनिधिमंडल ने एक विस्थापन शिविर और एक स्वागत केंद्र का जायज़ा व तीन अस्पतालों को चिकित्सा आपूर्ति वितरित की गई. तीन अस्पतालों को चिकित्सा आपूर्ति वितरित की गई और टीम ने नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की.

इस मिशन में OCHA, IOM, UNDSS, UNFPA, UNICEF, WHO, और UNHCR के प्रतिनिधि शामिल थे.

संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों ने हरीम जनरल अस्पताल का दौरा किया.

एक नर्स ने 20 फरवरी को तुर्कीये में आए भूकम्प के बाद हारिम जनरल अस्पताल का अपना अनुभव दोहराया.

संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने, हरिम से सल्क़िन तक, और फिर बसनियाह के भूकम्प प्रभावित स्थलों, सल्क़िन अस्पताल व एक प्रभावित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया.

साथ ही, मानवीय एजेंसियों ने म'अरत मिसरीन स्थित एक विस्थापन शिविर और एक प्रसूति अस्पताल जाकर स्थिति की समीक्षा की.

विश्व खाद्य कार्यक्रम की कार्रवाई

उधर विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफ़पी) ने सीरिया और तुर्किये में अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया तेज़ कर दी है.

दोनों देशों में लगभग 20 लाख भूकम्प प्रभावित लोगों को, गर्म भोजन, खाने के पैकेट और राशन जैसी आपातकालीन खाद्य सहायता प्रदान की जा रही है.

डब्ल्यूएफ़पी की टीमें, प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुँचा रही हैं व भविष्य की ज़रूरतों का आकलन कर रही हैं.

इसके अलावा, WFP ने हर महीने 55 लाख लोगों के लिए अपनी नियमित सामान्य खाद्य सहायता भी दोबारा शुरू कर दी है.

इसमें उत्तर-पश्चिम के गैर-सरकारी-नियंत्रित क्षेत्रों में 14 लाख लोगों को दी जाने वाली नियमित मासिक वस्तुएँ व नक़द-आधारित सहायता शामिल है.

13 और 16 फरवरी के बीच, 52 डब्ल्यूएफ़पी-अनुबंधित ट्रक, बाब अल-हवा और बाब अल-सलाम के माध्यम से उत्तर-पश्चिम सीरिया पहुँचे.

मानवतावादी पहुँच के विस्तार के साथ, उत्तर-पश्चिम सीरिया के गैर-सरकारी-नियंत्रित क्षेत्रों को सहायता पहुँचाने के लिए डब्ल्यूएफ़पी ने, सभी तीन तुर्की-सीरियाई सीमा क्रॉसिंग, बाब अल-हवा, बाब अल-सलाम और अल राय का उपयोग करने की योजना बनाई है.

12 साल के संघर्ष और लगातार झटकों के कारण, भूकम्प से पहले ही, सीरिया में खाद्य असुरक्षा और ग़रीबी ख़तरनाक दर पर थी.

राष्ट्रव्यापी 1करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को खाद्य असुरक्षित के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जिसमें 25 लाख लोग गम्भीर रूप से खाद्य असुरक्षित थे. इसके अलावा, 29 लाख लोगों के खाद्य असुरक्षा की गर्त में धकेले जाने का ख़तरा था.

बाहरी झटकों का सामना करने के लिए सीरिया की अर्थव्यवस्था बहुत नाज़ुक है, और सीरिया के भूकम्प प्रभावित शहर, संघर्ष से गम्भीर रूप से प्रभावित हुए हैं.

उत्तर पश्चिमी सीरिया में, 90 प्रतिशत आबादी यानि 41 लाख लोग भूकम्प से पहले ही मानवीय सहायता पर निर्भर थे.

WFP ने दोनों देशों में, खाद्य व नक़दी सहायता प्रदान करने के लिए, 23 करोड़ डॉलर के वित्त पोषण के लिए अपील की है.