वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

डीपीआर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निन्दा

कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य की राजधानी प्योंगयांग में एक मेट्रो स्टेशन पर यात्री अख़बार पढ़ रहे हैं.
© Unsplash
कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य की राजधानी प्योंगयांग में एक मेट्रो स्टेशन पर यात्री अख़बार पढ़ रहे हैं.

डीपीआर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की कड़ी निन्दा

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य (डीपीआरके) द्वारा एक और अन्तर-महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की कड़ी निन्दा करते हुए, उकसावे वाले क़दमों से तत्काल दूरी बरतने का आग्रह किया है. कोरिया लोकतांत्रिक जन गणराज्य को आमतौर पर उत्तर कोरिया के नाम से जाना जाता है.

Tweet URL

प्राप्त समाचारों के अनुसार डीपीआरके ने शनिवार को लम्बी दूरी की एक प्रक्षेपास्त्र मिसाइल छोड़ी थी, जोकि जापान समुद्री इलाक़े, विशेष आर्थिक क्षेत्र में आकर गिरी.

संयुक्त राज्य अमेरिका ने, इसके मद्देनज़र रविवार को जापान और कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के साथ मिलकर संयुक्त हवाई अभ्यास में हिस्सा लिया.

ख़बरों के अनुसार उत्तर कोरिया ने सोमवार को दो अन्य मिसाइलों का परीक्षण किया, जिसके लिए 600 mm के बहु-रॉकेट लाँचर का इस्तेमाल किया गया.

यूएन के शीर्षतम अधिकारी की ओर से उनके प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने एक वक्तव्य जारी किया, जिसमें डीपीआरके से उकसावे वाले क़दमों से तत्काल बचने का आग्रह किया गया है.

उन्होंने डीपीआरके नेतृत्व से सभी प्रासंगिक सुरक्षा परिषद प्रस्तावों के अन्तर्गत तय अन्तरराष्ट्रीय दायित्वों के पूर्ण निर्वहन की बात कही है.

साथ ही, टिकाऊ शान्ति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए संवाद फिर से शुरू करने पर बल दिया गया है, ताकि कोरियाई प्रायद्वीप को पूर्ण रूप से परमाणु मुक्त बनाया जा सके, और जिसका सत्यापन कर पाना भी सम्भव हो.

इस नवीनतम घटनाक्रम पर सोमवार को सुरक्षा परिषद में एक बैठक बुलाई गई है.