वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

नाइजीरिया: बाल कुपोषण की 'विस्फोटक स्थिति' से निपटने के लिए 1.3 अरब डॉलर की सहायता अपील

पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बामा स्थित एक पोषण स्थिरीकरण केंद्र में मरीज़ों का इलाज किया जाता है.
© UNOCHA/Christina Powell
पूर्वोत्तर नाइजीरिया में बामा स्थित एक पोषण स्थिरीकरण केंद्र में मरीज़ों का इलाज किया जाता है.

नाइजीरिया: बाल कुपोषण की 'विस्फोटक स्थिति' से निपटने के लिए 1.3 अरब डॉलर की सहायता अपील

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में संघर्ष, बीमारी और आपदा से गम्भीर रूप से प्रभावित 60 लाख लोगों की मदद के लिए, गुरूवार को एक अरब 30 करोड़ डॉलर की सहायता अपील जारी की है.

नाइजीरिया में संयुक्त राष्ट्र के रेज़िडेंट व मानवीय सहायता कोऑर्डिनेटर, मथियास स्कमाले ने कहा है, "विशाल पैमाने का यह मानवीय और सुरक्षा संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. अनुमानतः 24 लाख लोगों को सहायता की तीव्र आवश्यकता है - संघर्ष, आपदा और बीमारी से प्रभावित इन लोगों को तत्काल सहायता की ज़रूरत है."

Tweet URL

त्रासदी की चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) ने कहा है कि नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में बाल कुपोषण की "विस्फोटक स्थिति" विकट होती जा रही है. 2023 में तीव्र कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़कर 20 लाख हो जाने का अनुमान है, जो वर्ष 2022 में 17 लाख 40 हज़ार की संख्या से काफ़ी ज़्यादा है.

वहीं पहले से ही गम्भीर तीव्र कुपोषण का उच्च स्तर, 2022 के स्तर से दोगुना होकर, 2023 में 6 लाख 97 हज़ार तक पहुँचने का अनुमान है.

मथियास स्कमाले ने कहा, “इससे सबसे ज़्यादा महिलाएँ और लड़कियाँ प्रभावित हैं. बोर्नो, अदामावा और योबे राज्यों में मानवीय सहायता के लिए ज़रूरतमन्द लोगों में 80 प्रतिशत से अधिक महिलाएँ और बच्चे हैं. साथ ही, हिंसा, अपहरण, बलात्कार और दुर्व्यवहार जैसे जोखिमों का ख़तरा बढ़ गया है.

यूएन आपदा राहत समन्वय एजेंसी (OCHA) के अनुसार, तत्काल कार्रवाई के अभाव में, बामा, बोर्नो राज्य में चार हज़ार लोगों को भुखमरी, मृत्यु, विनाश और अत्यन्त गम्भीर स्तर के तीव्र कुपोषण जैसी भयावह स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

नागरिकों पर अचानक हमले

13 साल से चल रहे विनाशकारी सशस्त्र संघर्ष के दौरान, बच्चे, लड़कियाँ, महिलाएँ और विकलांग व्यक्ति सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. ऐसे में, सुरक्षा और बुनियादी स्वास्थ्य, पोषण, पानी, स्वच्छता, साफ़-सफ़ाई एवं शिक्षा सेवाओं तक अधिक पहुँच के ज़रिए, इन पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

इस बीच, बीस लाख लोग संघर्ष के कारण विस्थापित हुए हैं, जिनमें से अनेक लोगों को प्रतिदिन, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सम्बन्धी ख़तरों से जूझना पड़ रहा है.

इस बीच, सरकार से इतर सशस्त्र समूहों ने नागरिकों व नागरिक बुनियादी ढाँचों पर अप्रत्याशित हमले करना जारी रखा है. साथ ही, हाल ही में आन्तरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों के शिविरों को बन्द करने से नई संवेदनशीलता सामने आ रही है.

नाइजीरिया के बोर्नो राज्य में, जल-स्रोत के बीच से गुज़रती महिलाएँ.
© UNOCHA/Yasmina Guerda

अत्याचार रोकने का आहवान

संयुक्त राष्ट्र ने 2022 में, ने इन और अन्य संकटों के जवाब में नाइजीरिया में लगभग 50 लाख लोगों को आपातकालीन सहायता मुहैया कराई, जिसमें पश्चिमोत्तर में गम्भीर कुपोषण पीड़ित व नाइजीरिया में एक दशक की सबसे भयानक बाढ़ से प्रभावित लोग शामिल हैं.

जनसंहार की रोकथाम पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष सलाहकार, एलिस नडेरिटु ने बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के बारे में फ़रवरी के शुरू चिन्ता जताते हुए, संघर्षों को दूर करने व अत्याचार भरे अपराधों को रोकने के लिए, तत्काल कार्रवाई करने का आहवान किया.

2023 की योजना, संवेदनशीलता में कमी लाने और सहनसक्षमता बढ़ाने की दिशा में काम करते हुए जीवन रक्षक ज़रूरतों को प्राथमिकता देती है. वित्तीय ट्रैकिंग सेवा, नाइजीरिया मानवीय सहायता कोष, या केन्द्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष के माध्यम से, इस मानवीय प्रतिक्रिया योजना में योगदान दिया जा सकता है.