वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

भूकम्प आपदा: सहायता गलियारे खोले जाने के सीरिया के निर्णय का स्वागत

सीरिया के अलेप्पो में, भूकम्प प्रभावित समुदाय, एक पाइप के ज़रिए पानी हासिल करते हुए.
© UNICEF/Muhannad Al-Asadi
सीरिया के अलेप्पो में, भूकम्प प्रभावित समुदाय, एक पाइप के ज़रिए पानी हासिल करते हुए.

भूकम्प आपदा: सहायता गलियारे खोले जाने के सीरिया के निर्णय का स्वागत

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरश ने सीरिया के राष्ट्रपति द्वारा, तुर्कीये के साथ मिलने वाली सीमा पर दो और सीमा-चौकियाँ खोलने के निर्णय का स्वागत किया, जिससे देश के बुरी तरह भूकम्प प्रभावित पश्चिमोत्तर हिस्से में और ज़्यादा सहायता सामग्री पहुँचाई जा सकेगी.

सोमवार, छह फ़रवरी को आए भूकम्प के बाद से तुर्कीये की तरफ़ से सीरिया में, बाब-अल-हवा नामक केवल एक ही सीमा चौकी खुली हुई थी. ध्यान रहे कि सीरिया में पिछले लगभग 12 वर्षों से गृहयुद्ध जारी है. पश्चिमोत्तर इलाक़ा विपक्षी बलों के नियंत्रण वाला अन्तिम क्षेत्र बचा है.

Tweet URL

यूएन प्रमुख ने सोमवार को एक वक्तव्य में कहा, “मैं राष्ट्रपति बशर अल असद द्वारा बाब-अल-सलाम और अल-राई नामक दो सीमा-चौकियाँ खोलने के निर्णय का स्वागत करता हूँ, जोकि तुर्कीये से सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में खुलती हैं.”

ये सीमा चौकियाँ फ़िलहाल तीन महीने के लिए खोली गई हैं ताकि मानवीय सहायता समय पर पहुँचाई जा सके.

अब जबकि मलबे से किसी व्यक्ति के जीवित बचने की उम्मीद धूमिल हो रही है, तो सीरिया में रविवार तक, पश्चिमोत्तर इलाक़े में 4 हज़ार 300 से ज़्यादा लोगों की मौतें दर्ज की जा चुकी हैं. तुर्कीये में भी अभी तक 31 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

‘अत्यधिक तात्कालिकता’

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने कहा, “ये तो स्पष्ट है कि लाखों लोगों तक, भोजन, स्वास्थ्य, पोषण, संरक्षण, आश्रय, सर्दी के कपड़े और अन्य जीवन-रक्षक सामग्री पहुँचाना, अत्यावश्यक और तात्कालिकता का काम है.”

उन्होंने कहा, “इन सीमा चौकियों को खोलने के साथ-साथ मानवीय सहायता की आपूर्ति के लिए सुविधाएँ मुहैया कराने, वीज़ा मंज़ूरी की प्रक्रिया को तेज़ करने और संयुक्त राष्ट्र के मुख्य भंडारों व स्थलों के दरम्यान यात्रा को आसान बनाने से, और ज़्यादा सहायता सामग्री तेज़ी के साथ देश के भीतर पहुँचाई जा सकेगी.”

अधिक मशीनों और दवाइयों की दरकार

सीरिया और तुर्कीये में भूकम्प से हुए विनाश में मानवीय सहायता कर्मचारियों ने, तबाह हो चुके क़स्बों और गाँवों में कंक्रीट और मलबा वग़ैरा हटाने के लिए, और अधिक मशीनों के साथ-साथ, दवाएँ मुहैया कराए जाने की अपाल की है.

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने सोमवार को न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में नियमित प्रैस वार्ता में बताया कि इस सामान में एंबुलेंस वाहन, दवाएँ, आश्रय सामग्री और ग़ैर-भोजन वस्तुएँ शामिल हैं जिनमें गर्माहट रखने वाले उपकरण व स्वच्छता वस्तुएँ शामिल हैं.

संयुक्त राष्ट्र की आपदा राहत समन्वय एजेंसी – OCHA ने बताया है कि सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में, हारिम, आफ़रीन और जेबेर समन ज़िले सर्वाधिक प्रभावित हैं. अभी तक संयुक्त राष्ट्र की विभिन्न एजेंसियों के 50 ट्रक, बाब-अल-हवा सीमा-चौकी से होकर, सीरिया में सहायता सामग्री लेकर दाख़िल हो चुके हैं.

यूएन की सक्रियता जारी

प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने ज़ोर देकर कहा, “संयुक्त राष्ट्र आपदा टीमों और राहत अभियानों की सक्रियता बरक़रार रखे हुए है.”

प्रवक्ता ने बताया कि तुर्कीये के अनुरोध पर, संयुक्त राष्ट्र की एक आपदा आकलन और समन्वय (UNDAC) टीम, गाज़ियान्तेप नामक सहायता हब और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में स्थित तीन स्थलों के लिए तैनात की गई है, जिसमें कुल 50 सदस्य शामिल हैं. ये टीम अन्तरराष्ट्रीय शहरी तलाश व बचाव अभियानों में सहायता व समन्वय करेगी.

Tweet URL

6,000 गगनचुम्बी इमारतें मलबे में तब्दील

प्रवक्ता ने कहा, “हमने लगभग 50 हज़ार वर्ग किलोमीटर के दायरे में ध्वस्त हुए इलाक़े का जायज़ा लिया है, जोकि दस प्रान्तों में फैला हुआ है... हमने अभी तक जो गिनती की है उसमें मालूम हुआ है कि छह हज़ार गगनचुम्बी इमारतें ढह चुकी हैं.”

स्तेफ़ान दुजैरिक ने कहा कि तुर्कीये और सीरिया में भूकम्प का विनाश शुरू होने के आठ दिन बाद भी, लोगों के जीवित बचे रहने की चमत्कारी ख़बरें मिल रही हैं, जिसमें एक नवजात शिशु को मलबे से निकाले जाते समय, नाड़ी के ज़रिए उसके अपनी माँ से जुड़े होने की ख़बर भी शामिल है.

सीरिया में यूएन आपदा राहत टीमें

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की एक अन्य आपदा आकलन और समन्वय (UNDAC) टीम, सीरिया में पहुँच गई है जिसमें सात सदस्य हैं. ये टीम अलेप्पो, लताकिया और होम्स में सहायता कार्यों में मदद कर रही है.

इस समय सीरिया में भूकम्प प्रभावित इलाक़ों में आठ अन्तरराष्ट्रीय बचाव टीमें काम कर रही हैं.

सोमवार को दोपहर बाद, न्यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद की एक गोपनीय बैठक हुई जिसमें, सीरिया के अति प्रभावित पश्चिमोत्तर इलाक़े में सहायता आपूर्ति तेज़ करने के उपायों पर चर्चा होने की ख़बरें हैं.

यूएन प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को विश्व खाद्य कार्यक्रम के छह ट्रकों का क़ाफ़िला भी तुर्कीये की तरफ़ से, बाब-अल-हवा नामक सीमा-चौकी से सीरिया में दाख़िल हुआ है, जिसमें खाद्य सामग्री के साथ-साथ ग़ैर खाद्य वस्तुएँ भी भरी हुई थीं.

उन्होंने कहा, “9 फ़रवरी के बाद से, संयुक्त राष्ट्र के 58 ट्रक आवश्यक मानवीय सहायता सामग्री के साथ, तुर्कीये के दक्षिणी हिस्से से, सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में दाख़िल हो चुके हैं.”

इस संयुक्त राष्ट्र के आपदा राहत समन्वय मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफ़िथ्स, सप्ताहान्त सीरिया में थे और सोमवार को राजधानी दमिश्क पहुँचे हैं.