Skip to main content

इथियोपिया: नई दीर्घकालिक रणनीति के लिए अधिक सहायता पर बल

इरिट्रिया का एक परिवार इथियोपिया के अम्हारा क्षेत्र में एक शरणार्थी स्थल पर अपने आश्रय के बाहर बैठा है.
© UNHCR/Samuel Otieno
इरिट्रिया का एक परिवार इथियोपिया के अम्हारा क्षेत्र में एक शरणार्थी स्थल पर अपने आश्रय के बाहर बैठा है.

इथियोपिया: नई दीर्घकालिक रणनीति के लिए अधिक सहायता पर बल

प्रवासी और शरणार्थी

संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्चायुक्त (UNHCR) फ़िलिपो ग्रैंडी ने इथियोपिया में हाल के संघर्ष के कारण विस्थापित लोगों की मदद के लिए दीर्घकालीन समाधान तलाश किए जाने का आहवान किया है.

Tweet URL

फ़िलिपो ग्रैंडी ने हाल ही में इथियोपिया का तीन दिवसीय दौरा पूरा करने का बाद बुधवार को कहा है,  “पिछले कुछ वर्ष संघर्ष से प्रभावित लोगों के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं, लेकिन मैं इथियोपिया के उत्तरी क्षेत्र में शान्ति की दिशा में हुई प्रगति को देखकर और सब कुछ गँवा देने वाले लोगों को मिली राहत को देखकर, बहुत प्रोत्साहित हूँ.

बेहतर सेवाएँ अत्याधिक आवश्यक

फ़िलिपो ग्रैंडी ने अपनी इस यात्रा के दौरान इथियोपिया के उत्तरी क्षेत्र टीगरे में अनेक वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और विस्थापित समुदायों के साथ मुलाकात की.

उन्होंने इरीट्रिया के शरणार्थियों से भी बातचीत की जोकि अम्हारा क्षेत्र में एक बस्ती में स्थानान्तरित हुए हैं. ये बस्ति अब 22 हज़ार से अधिक लोगों का घर है.

UNHCR ने ‘शरणार्थियों पर ग्लोबल कॉम्पैक्ट की तर्ज़ पर कहा कि इन लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता सेवाओं की ज़रूरत है ताकि शरणार्थी और मेज़बान समुदाय फल-फूल सकें.

हम प्रगति देख सकते हैं

शरणार्थी उच्चायुक्त का कहना है कि “ज़मीन पर प्रगति दिखाई दे रही है. लोगों को सहायता मिल रही है. अनेक लोग अपने घर वारिस लौट चुके हैं, लेकिन अफ़ार, अम्हारा और टीगरे क्षेत्रों में पुनर्निर्माण और बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए, अभी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है.”

“ये बेहद महत्वपूर्ण है ताकि ये लोग अपने रहने की स्थिति में सुधार ला सकें और अपने समुदायों में अपनी इच्छा से वापस जा सके.

नवम्बर में संघीय सरकार और उत्तरी क्षेत्र में सक्रिय विपक्षी ताक़तों के बीच शान्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. उसके बाद से, यूएन शरणार्थी एजेंसी, अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर दवाओं, आश्रय, कपड़े, घरेलू सामान और कम्बल जैसी बहुत ज़रूरी सहायता सामग्री के वितरण को आगे बढ़ाने में सक्षम हुई है.

संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के मानवीय राहत मामलों की समन्वय एजेंसी (OCHA) की नवीनतम स्थिति रिपोर्ट में कहा गया है कि टीगरे क्षेत्र में, नवम्बर के मध्य से 26 जनवरी तक 38 लाख से अधिक लोगों तक भोजन पहुँचाया गया था.

संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी उच्चायुक्त , फ़िलिपो ग्रैण्डी, इथियोपिया के टीइग्रे क्षेत्र में युद्ध से विस्थापित हुए इरीट्रिया के शरणार्थियों का दौरा करते हुए.
© UNHCR/Samuel Otieno

UNHCR की रिपोर्ट के अनुसार, इथियोपिया में 8 लाख से अधिक शरणार्थी बसते हैं,  मुख्य रूप से दक्षिण सूडान, सोमालिया और इरीट्रिया के लोग.

इसके अलावा, इथियोपिया में संघर्ष व जारी तनाव के परिणामस्वरूप, 42 लाख लोग आन्तरिक रूप से विस्थापित हैं.

भोजन ज़रूरतें बरक़रार

यूएन शरणार्थी उच्चायुक्त फ़िलिपो ग्रैंडी ने साथ ही ये भी कहा कि सूखे और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से, विस्थापित लोगों की सहायता के लिए ज़मीनी स्तर पर मौजूदा स्थिति के दीर्घकालिक समाधान की भी आवश्यकता है.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि वर्ष 2022 में इथियोपिया में उसके कार्यक्रमों को आधा वित्त पोषण मिल सका था, जिससे यह अभियान, विश्व स्तर पर इसके 12 सबसे कम वित्त पोषित संचालनों में से एक बना हुआ है.

UNHCR को, वर्ष 2023 में, लगातार विस्थापन और सूखे के प्रभावों के साथ, शरणार्थियों और जबरन विस्थापित परिवारों की सहायता, सुरक्षा और समाधान खोजने के लिए, 37 करोड़ डॉलर की धनराशि की आवश्यकता है.