वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: 'अधिक राहत कार्रवाई की आवश्यकता'

एक यूक्रेनी लड़की ज़ाइटॉमिर में अपने नष्ट स्कूल के मलबे में खड़ी है
© UNICEF/Diego Ibarra Sánchez
एक यूक्रेनी लड़की ज़ाइटॉमिर में अपने नष्ट स्कूल के मलबे में खड़ी है

यूक्रेन: 'अधिक राहत कार्रवाई की आवश्यकता'

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र में मानवीय राहत मामलों के प्रमुख ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को आगाह किया कि फ़रवरी 2022 में, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से युद्धग्रस्त यूक्रेन के लगभग एक करोड़ 80 लाख ज़रूरतमन्दों लोगों तक मदद पहुँचाने के लिये, बेहतर प्रयास करने होंगे.

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष आपातकालीन राहत अधिकारी मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने कहा, “युद्ध के भयावह एक साल पूरा होने की पूर्व-संध्या पर हम कह सकते हैं कि हमें बहुत कुछ करना है और हम बेहतर कर सकते हैं."

त्रासदी जारी है

मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने कहा, “हमने, युद्ध के कारण सामने आए मौत, विनाश, विस्थापन और अभाव के ज़हरीले मिश्रण को लेकर चेतावनी दी है. हमने इससे पहुँचे मनोवैज्ञानिक आघात के बारे में बात की है. हमने नागरिकों पर इसके घातक असर की निन्दा की है. फिर भी त्रासदी है कि ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही और अधिक बढ़ती ही जा रही है.”

Tweet URL

मानवीय मामलों के प्रमुख ने कहा, सात हज़ार से अधिक लोगों की मौत और व्यापक तबाही की पृष्ठभूमि में, लगभग 40 प्रतिशत यूक्रेनी आबादी को सहायता की आवश्यकता है.

घर, स्कूल और अस्पताल नष्ट हो चुके हैं और अनेक शहरों को भारी नुक़सान पहुँचा है.

उन्होंने हाल ही में हुए हवाई हमलों को याद करते हुए और दिसम्बर में अपनी यूक्रेन यात्रा के मार्मिक दृश्यों का ज़िक्र करते हुए कहा, “हिंसा के कम होने के कोई संकेत नहीं नज़र आ रहे हैं.”

अभूतपूर्व जज़्बा

शीर्ष आपातकालीन राहत अधिकारी, मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने हिंसक टकराव के बीच बिजली और आवश्यक आपूर्ति से पूरी तरह से कटे हुए समुदायों को देखकर कहा कि उन्होंने जारी संघर्ष के दौरान जीवित रहने के लिए लोगों का असाधारण हौसला देखा है.

उन्होंने, विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) की मदद से, महिलाओं द्वारा चलाए जाने वाली एक बेकरी का उल्लेख किया, जहाँ हर दिन अब हज़ारों  रोटियाँ (ब्रेड) बनाई जाती हैं.

मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने व्यापक स्तर पर हो रही यौन हिंसा व तस्करी से लेकर, बुनियादी ढाँचे को नुक़सान पहुँचाने वाली बड़ी चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए कहा,“यूक्रेन के लोगों ने अपनी दृढ़ता से पूरे विश्व को आश्चर्यचकित कर दिया है.”

यूएन द्वारा 1.58 करोड़ लाख लोगों की सहायता

उन्होंने कहा, “संयुक्त राष्ट्र एक करोड़ 58 लाख लोगों को सहायता प्रदान कर रहा है, जिसमें  जिसमें 13 लाख लोग, यूक्रेनी सरकार के नियंत्रण क्षेत्र से बाहर हैं.”

अन्तर-एजेंसी क़ाफ़िलों के ज़रिये, असंख्य भागीदारों के साथ मिलकर, सर्वाधिक ज़रूरतमन्द लोगों के लिये व्यापक सहायता पैकेज भेजे जा रहे हैं – जिनमें सर्दियों के कपड़ों से लेकर निर्माण सामग्री तक शामिल हैं.

साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में राहत कार्यों में तेज़ी से विस्तार हुआ है. क़ाफ़िलों ने दोनेत्सक, ज़ैपेरिझझिया ख़ेरसॉन और ख़ार्किव प्रशासनिक इकाइयों के ग्रामीण हिस्सों में सीमा के पास स्थित गाँवों में जीवन रक्षक सहायता पहुँचाई है.

मार्टिन ग्रिफ़िथ्स का कहना है कि फ़रवरी 2022 से पहले से ही उनके मानवीय सहयोगी सहायता प्रदान कर रहे थे. वर्ष 2014 के प्रारम्भिक रूसी आक्रमण के बाद से, मुख्यत: पूर्वी दिशा में, दोनेत्स्क और लुहांस्क  क्षेत्रों में व सीमावर्ती इलाक़ों में दोनों ओर, मदद पहुँचाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि सभी यूक्रेनी क्षेत्रों में, 650 से अधिक मानवीय संगठन काम कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष आपातकालीन राहत अधिकारी ने ज़ोर देते हुए कहा, “लेकिन हमें अधिक से अधिक लोगों तक, लगातार पहुँचाते रहने की ज़रूरत है.”

“हमें मानवीय तबाही और यूक्रेन के लोगों की पीड़ा को रोकने हेतु व वैश्विक खाद्य और ऊर्जा की क़ीमतों, व्यापार और आपूर्ति श्रृंखलाओं एवं परमाणु सुरक्षा के सवालों पर इस युद्ध के गम्भीर वैश्विक प्रभावों को दूर करने के लिये, हर कोने से और अधिक दृढ़ता से वकालत करनी होगी.”

जहाँ सम्भव हो, वहाँ बढ़त करें

उन्होंने कहा कि काला सागर अनाज पहल पर लगातार प्रगति जारी है और मार्च में इसके नवीनीकरण की बहुत आवश्यकता है.मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने कहा, “जहाँ हम कर सकते हैं, वहाँ हम प्रगति कर रहे हैं."

हालाँकि उन्होंने बताया कि लगातार कोशिशों के बावजूद, उत्तर से दक्षिण तक क्रॉसलाइन क़ाफिले नहीं बन पाए हैं. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि रूस के अस्थाई सैन्य नियंत्रण वाले क्षेत्रों में मानवीय पहुँच तेज़ी से अप्रत्याशित और बाधित होती जा रही है.

उन्होंने यूक्रेन में सभी दलों को याद दिलाया कि वे नागरिकों को सुरक्षित रखने और सम्बन्धित वस्तुओं व राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने के लिये निरन्तर काम करते रहें.

संयुक्त राष्ट्र इसके अलावा, वैश्विक खाद्य असुरक्षा को दूर करने के व्यापक प्रयासों के तहत, अधिक खाद्य और उर्वरक निर्यात के लिये रूस पर दबाव बनाने का प्रयास करेगा.

उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह जिनीवा में शुरू होने वाली, 2023 मानवीय सहायता योजना के लिये, 1.1 करोड़ से अधिक लोगों को सहायता पहुँचाने हेतु, 3.9 अरब डॉलर की आवश्यकता होगी.

संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष आपातकालीन राहत अधिकारी मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने कहा, "मैं यूक्रेन के लोगों को शान्ति और समर्थन देने के लिये, एक नए जोश के साथ आगे बढ़ने का आहवान करता हूँ.”

'व्यापक युद्ध' की चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सोमवार को महासभा में, वर्ष 2023 के लिये अपनी प्राथमिकताओं की घोषणा की और चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि संघर्ष व रक्तपात में वृद्धि की सम्भावना बढ़ती जा रही है.

उन्होंने कहा, “मुझे डर यह है कि दुनिया किसी नीन्द में एक व्यापक युद्ध की ओर नहीं जा रही है. बल्कि "खुली आँखों से ऐसा कर रही है."