वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

फ़लस्तीनी शरणार्थियों की मदद में, सऊदी अरब एक अहम रणनैतिक साझीदार

फ़लस्तीनी क्षेत्र - पश्चिमी तट में, जेनिन के शरणार्ती शिविर में कुछ स्कूली बच्चे.
2022 UNRWA
फ़लस्तीनी क्षेत्र - पश्चिमी तट में, जेनिन के शरणार्ती शिविर में कुछ स्कूली बच्चे.

फ़लस्तीनी शरणार्थियों की मदद में, सऊदी अरब एक अहम रणनैतिक साझीदार

प्रवासी और शरणार्थी

फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिये राहत और कार्य एजेंसी – UNRWA ने बताया है कि एजेंसी के मुखिया और सऊदी अरब के अधिकारियों के बीच गत सप्ताह हुई बातचीत में, युवा शक्तिकरण व रोज़गार के मुद्दे प्रमुखता से उठे. ये बातचीत बीते सप्ताह सऊदी अरब में हुई.

यूएन एजेंसी के महा-आयुक्त फ़िलिप लज़्ज़ारिनी ने, 28 और 29 जनवरी को सऊदी अरब की यात्रा की, जोकि 2020 में ये पद संभालने के बाद उनकी ये पहली यात्रा थी.

इस यात्रा के लिए सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय से आमंत्रण मिला था.

Tweet URL

सऊदी अरब के विदेश उप मंत्री वलीद अल ख़ेरेजी और सम्राट सलमान मानवीय सहायता व राहत केन्द्र के महा-पर्यवेक्षक डॉक्टर अब्दल्लाह अल रबीआ के साथ बातचीत में, फ़लस्तीनी शरणार्थियों के साथ सऊदी अरब की दीर्घकालीन एकजुटता का मुद्दा प्रमुख रहा.

हाल की हिंसा चिन्ताजनक

बाद में सम्राट फ़ैसल शोध और इस्लामी अध्ययन केन्द्र के चेयरपर्सन माननीय प्रिंस तुर्की अल फ़ैसल के साथ बैठक हुई जिसमें इसराइल के क़ब्ज़े वाले – पूर्वी येरूशेलम सहित पश्चिमी तट इलाक़े में, स्थिति की भंगुरता पर ख़ास ध्यान रहा. पिछले सप्ताह हिंसा में उछाल पर विशेष चिन्ता व्यक्त की गई.

शुक्रवार को येरूशेलम के एक सिनेगॉग में एक आतंकवादी हमले में कम से कम सात इसराइली लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए.

उससे एक दिन पहले पश्चिमी तट के एक शरणार्थी शिविर में एक इसराइली छापे में नौ फ़लस्तीनी लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया कि इसराइल का ये छापा सन्दिग्ध चरमपंथियों को निशाना बनाकर मारा गया था.

यूएन एजेंसी (UNRWA) के महा-आयुक्त फ़िलिप लज़्ज़ारिनी ने कहा, “पश्चिमी तट में हो रही चिन्ताजनक घटनाएँ, ये याद दिला रही हैं कि क्षेत्र में स्थिरता, केवल एक महीन धागे से लटकी हुई है.”

उन्होंने कहा, “इस एजेंसी में हम सभी, सऊदी अरब के साथ और अधिक घनिष्ट निकटता के साथ काम करने के लिए इच्छुक हैं, जोकि यह सुनिश्चित करने में हमारा एक रणनैतिक भागीदार है, कि शरणार्थियों, विशेष रूप में बच्चों और युवाओं की ज़िन्दगियों में, शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और एजेंसी की अन्य सेवाओं के ज़रिए सकारात्मक परिवर्तन होता रहे.”

महत्वपूर्ण सेवाओं को समर्थन

एजेंसी के महा-आयुक्त ने एक बार फिर ये ज़िक्र किया कि सऊदी अरब ने वर्ष 2022 के अन्त में, एजेंसी के प्रमुख बजट में, दो करोड़ 70 लाख डॉलर की रक़म का जो योगदान किया था, उस रक़म से फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए मुहैया कराई जाने वाली अति महत्वपूर्ण सेवाओं को बरक़रार रखने में कितनी मदद, और किस तरह मिली थी.

एजेंसी प्रमुख की इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान तमाम चर्चा, युवा सशक्तिकरण और रोज़गार के क्षेत्रों में, सऊदी अरब की संस्थाओं के साथ सहयोग के रास्ते तलाश करने पर केन्द्रित रही.

महा-आयुक्त फ़िलिप लज़्ज़ारिनी ने एजेंसी द्वारा एक रणनैतिक साझीदार के रूप में सऊदी अरब के साथ मिलकर काम करने की महत्ता पर ज़ोर दिया, विशेष रूप से युवा विकास और सशक्तिकरण के साथ-साथ, क्षेत्रीय शान्ति व स्थिरता को प्रोत्साहन देने में.

उन्होंने कहा, “शिक्षा और आधुनिक दौर का कौशल निर्माण ऐसे सर्वश्रेष्ठ उपकरण हैं, जो अन्तरराष्ट्रीय समुदाय, युवा फ़लस्तीनी शरणार्थियों को सिखा सकते हैं.”

“हम भविष्य निर्माण में उनकी मदद करके, उन्हें ये पैग़ाम भी भेज रहे होंगे कि वो बेसहारा नहीं हैं.”