यूक्रेन: दनिप्रो में जीवित बचे लोगों की तलाश, आम लोगों पर हमले ‘तत्काल रोकने’ की पुकार

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने यूक्रेन के दनिप्रो शहर के एक विशाल आवासीय परिसर में रूस द्वारा किए गए हमले की कड़ी निन्दा की है. देश में यूएन मानवाधिकार निगरानी मिशन के अनुसार, पिछले सप्ताहान्त हुए इस हमले में तीन बच्चों समेत अब तक कम से कम 40 आम नागरिकों की मौत हुई है और 75 अन्य घायल हुए हैं.
संयुक्त राष्ट्र की सहायक प्रवक्ता स्टैफ़नी ट्रेमब्ले ने सोमवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को बताया कि महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार शाम को हुए मिसाइल हमले की निन्दा करते हुए कहा कि यह "युद्ध के क़ानूनों के उल्लंघन का एक और उदाहरण है."
हताहतों की संख्या और अधिक बढ़ने की आंशका जताई गई है.
यूएन प्रवक्ता ने ज़ोर देकर कहा कि, “हिंसक टकराव के दौरान आम नागरिकों व नागरिक प्रतिष्ठानों पर हमले, अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानून का उल्लंघन हैं और इन्हें तत्काल रोका जाना होगा.”
The death toll from Saturday's strike in Dnipro continues to rise.
Humanitarian Coordinator Denise Brown condemned the immense civilian toll of the attack by the Russian Federation Forces and called for an effective investigation of suspected war crimes: https://t.co/unQVatITKY https://t.co/AhKGkhNAis
OCHA_Ukraine
मानवीय सहायता कार्यों के लिए यूएन समन्वय कार्यालय (OCHA) के अनुसार, यूक्रेनी शहर की नौ मंज़िला इमारत पर किया गया यह हमला, गत वर्ष यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद से अब तक का सबसे घातक हमला था.
यूएन एजेंसी के अनुसार, अनेक लोग अब भी लापता हैं और मलबे से जीविच लोगों को बचाने के प्रयास सोमवार को भी जारी रहे. पिछले सप्ताहान्त देश भर में हमलों में अनेक नागरिकों की मौत हुई है या फिर वे घायल हुए हैं.
यूक्रेन के लिए यूएन मानवीय राहत समन्वयक, डेनिज़ ब्राउन ने रूसी हमले की निन्दा की है, और संदिग्ध युद्धापराधों व संदिग्धों पर उपयुक्त अदालती कार्रवाई के लिए प्रभावी जाँच का आग्रह किया है.
यूएन प्रवक्ता स्टैफ़नी ट्रेमब्ले ने कहा, “घटनास्थल पर मौजूद हमारे मानवीय राहत सहयोगियों के अनुसार, इस हमले के कारण एक हज़ार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं.”
उन्होंने बताया कि यूएन एजेंसियाँ और ग़ैर-सरकारी संगठनों ने पीड़ित परिवारों की मदद के लिए तेज़ी से प्रयास किए हैं. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF), संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) और अन्य संगठन पीड़ितों को मनोसामाजिक सहायता प्रदान कर रहे हैं.
इसके अलावा, ज़रूरतमन्दों के लिए गर्म कपड़ों, कम्बलों, गद्दों व अन्य आवश्यक घरेलू सामान का प्रबन्ध किया जा रहा है.
ट्रेमब्ले के अनुसार प्रभावित परिवारों को शहर में अस्थाई आवास में स्थानान्तरित करने में भी सहायता प्रदान की जा रही है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने, दवाओं और अन्य चिकित्सा आपूर्ति के लिए समर्थन मुहैया कराया है.
प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को, यूक्रेन के दक्षिणी शहर ख़ेरसॉन में स्थित रैड क्रॉस सोसाइटी परिसर, गोलाबारी की चपेट में आ गया, जिसमें कोई व्यक्ति घायल तो नहीं हुआ, लेकिन महत्वपूर्ण आपूर्ति सामग्री का नुक़सान हुआ है.
संयुक्त राष्ट्र में राहत मामलों के लिए उपप्रमुख जॉयस मसूया ने सोमवार को अपने एक ट्वीट सन्देश में दनिप्रो में नागरिकों पर हमलों और ख़ेरसॉन में रैडक्रॉस केन्द्र पर गोलाबारी को स्तब्धकारी व भयावह बताया है.
यूएन प्रवक्ता ट्रेम्बले ने ध्यान दिलाया कि सभी युद्धरत पक्षों को यह समझना होगा कि मानवीय राहतकर्मियों और सहायता केन्द्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और उन्हें बचाने के लिए लगातार प्रयास किए जाएँ.
“शहर में, अन्तरराष्ट्रीय मानव कल्याण क़ानून के तहत सुरक्षा प्राप्त एक अस्पताल को भी निशाना बनाया गया.”
इस बीच, दनिप्रो क्षेत्र के क्रिवी रिह में, स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि रविवार को 50 से अधिक घर, तीन स्कूल और दो छोटे बच्चों के लिए स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं.
प्रवक्ता स्टैफ़नी ट्रेमब्ले नें कहा कि पूर्वी इलाक़ों में स्थिति गम्भीर बनी हुई है. दोनेत्स्क और लुहान्स्क क्षेत्रों में अग्रिम मोर्चों के दोनों ओर बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने और घायल होने की ख़बर है.
पिछले सप्ताहान्त, रूसी नियंत्रण वाले दोनेत्सक के कुछ हिस्सों में, अनेक घर क्षतिग्रस्त हो गए, और गोलाबारी के दौरान कम से कम दो स्वास्थ्य केन्द्रों और कई ऐम्बुलेंस वाहनों को गोलाबारी में नुक़सान पहुँचा है. यह जानकारी इन इलाक़ों में रूस द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने मुहैया कराई है.
यूक्रेन में यूनीसेफ़ कार्यालय ने सोमवार को अपने एक ट्वीट सन्देश में कहा कि दोनेत्स्क क्षेत्र के उन इलाक़ों में पाँच हज़ार गर्म कपड़ों की किटें वितरित की गई हैं, जहाँ पहुँच पाना अब सम्भव है.