यूक्रेन: पूर्वी हिस्से में भीषण लड़ाई से, आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ीं

संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने बुधवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यूक्रेन के पूर्वी दोनेत्स्क क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में अग्रिम मोर्चों के दोनों ओर अनेक आम नागरिक हताहत हुए हैं. यूक्रेन में भीषण लड़ाई की चपेट में आए बख़मूत और सोलेडार शहरों में अब भी क़रीब साढ़े सात हज़ार लोग फँसे हुए हैं.
In Vovchansk, #Kharkiv region, 5 km from Russian border, residents confront days with courage despite shelling. Humanitarians, volunteers & authorities provide essential supplies. Yet, only an end to hostilities will bring true relief, said Humanitarian Coordinator, Denise Brown. https://t.co/B9HlH66Uk4
OCHA_Ukraine
यूएन प्रवक्ता ने बुधवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इन शहरों में घरों और बुनियादी ढाँचे को भारी नुक़सान पहुँचा है, और लोगों को भूमिगत स्थलों पर शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
भीषण लड़ाई के कारण, इन इलाक़ों में रह रहे लोगों तक मानवीय सहायता पहुँचा पाना या फिर उन्हें वहाँ से निकाल पाने की सम्भावना बहुत कम है.
समाचार माध्यमों के अनुसार दोनेत्स्क क्षेत्र में, रूसी महासंघ के सैन्य नियंत्रण वाले इलाक़ों में दो अति महत्वपूर्ण ऊर्जा प्रतिष्ठानों के परिसर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
यूएन प्रवक्ता ने कहा, “हमें सूचना मिली है कि शिक्षण केन्द्र, अग्रिम मोर्चों पर दोनों पक्षों की ओर से हो रही गोलीबारी की चपेट में आए हैं.”
इस बीच, यूक्रेन में मानवीय सहायता समन्वयक डेनिज़ ब्राउन फ़िलहाल पूर्वी ख़ारकीव क्षेत्र में सर्वाधिक प्रभावित इलाक़ों में स्थिति की समीक्षा कर रही हैं.
इन इलाक़ों पर यूक्रेन सरकार का फिर से नियंत्रण स्थापित होने के बाद यहाँ मानवीय राहत प्रयासों में पहले की अपेक्षा सुधार आया है, लेकिन हालात चिन्ताजनक बने हुए हैं.
यूएन अधिकारी यहाँ स्थानीय समुदायों, जवाबी सहायताकर्मियों और प्रशासन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात कर रही हैं.
इन इलाक़ों में तापमान शून्य से 15 डिग्री नीचे पहुँच गया है, जिसके मद्देनज़र लोगों को सर्दी से बचाव के लिए आवश्यक सामान के वितरण की तैयारी की जा रही है.