मंकी रिवर : भूक्षरण से उपजी विशाल चुनौती, जलवायु न्याय के लिए प्रयास

बेलीज़ के दक्षिणी पूर्वी भाग में मंकी रिवर के पास बसे एक छोटे से गाँव में क्रियाल नामक एक मछुआरा समुदाय, प्रकृति के साथ सामंजस्य में रहता आया है. लेकिन इस समय ये समुदाय भूक्षरण की बड़ी समस्या से जूझ रहा है. भूक्षरण की वजह, समुद्री जलस्तर में वृद्धि है, जिससे गाँव में घर व अन्य सम्पत्तियाँ ध्वस्त हो रही हैं और वन्यजीवन को भी नुक़सान पहुँच रहा है. समुचित कार्रवाई के अभाव में इस गांव पर मानचित्र से मिट जाने का जोखिम है. इसके मद्देनज़र, स्थानीय निवासियों ने हालात में बदलाव लाने के लिए कारगर समाधानों पर केन्द्रित पहल को अपना समर्थन दिया है. एक वीडियो रिपोर्ट...