UNHCR सदभावना दूत, संगीतकार रिकी केज के साथ विशेष बातचीत

यूएनएचसीआर ने मशहूर संगीतकार रिकी केज को सद्भावना राजदूत नियुक्त किया है.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी - UNHCR ने ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय संगीतकार, मानवतावादी और पर्यावरणविद रिकी केज को अपने नवीनतम राष्ट्रीय सदभावना दूत के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. रिकी केज को भारत और विश्व स्तर पर शरणार्थियों की स्थिति को लेकर जागरूकता, समझ और करुणा फैलाने में मदद करने के लिये, UNHCR का यह सम्मान प्राप्त हुआ है. एक विशेष बातचीत...