कॉप15 सम्मेलन के दौरान एक नया ‘वैश्विक जैवविविधता फ़्रेमवर्क

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, कैनेडा के माँट्रियाल में यूएन जैव विविधता सम्मेलन कॉप15 में, युवाओं के साथ बातचीत करते हुए.
जैव-विविधता संरक्षण के लिये कॉप15 में सभी देशों के वार्ताकारों में, प्रकृति की रक्षा के वादों को पूरा करने के नए लक्ष्य निर्धारित करने में गहरी दिलचस्पी नज़र आई है. यूएन जैवविविधिता सम्मेलन (कॉप15) के संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने सचेत किया है कि प्रकृति की कारगर ढंग से रक्षा सुनिश्चित करने के लिये सरकारों और निजी सैक्टर को सक्रिय प्रयास करने होंगे. (वीडियो फ़ीचर)