वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सर्वजन के लिए बेहतर साफ़-सफ़ाई का लक्ष्य, यूएन की नई योजना

नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के एक स्कूल में शौचालय की सुविधा का इस्तेमाल करती लड़कियाँ.
© UNICEF/Adzape
नाइजीरिया के बेन्यू राज्य के एक स्कूल में शौचालय की सुविधा का इस्तेमाल करती लड़कियाँ.

सर्वजन के लिए बेहतर साफ़-सफ़ाई का लक्ष्य, यूएन की नई योजना

एसडीजी

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) शनिवार, 19 नवम्बर को 'विश्व शौचालय दिवस' से ठीक पहले एक नई योजना प्रस्तुत की है, जिससे सरकारों को अपनी आबादी के लिए सुरक्षित और बेहतर प्रबंधन में साफ़-सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी. साथ ही, उनके लिए टिकाऊ विकास लक्ष्यों में निर्धारित स्वच्छता लक्ष्यों को पूरा कर पाना भी सम्भव होगा.

Tweet URL

यूनीसेफ़ के स्वच्छता व साफ़-सफ़ाई कार्यक्रम विभाग में टीम प्रमुख ऐन थॉमस ने पत्रकारों को बताया, "एसडीजी 6.2, खुले में शौच का अन्त करने और सुरक्षित साफ़-सफ़ाई व स्वच्छता तक पहुँच प्रदान करने के लिए समर्पित है.”

उन्होंने कहा कि फ़िलहाल यह लक्ष्य टिकाऊ विकास एजेंडा में सबसे दूर है और बेहद कम मात्रा में इसे निवेश प्राप्त है.

वर्ष 2020 में, तीन अरब 60 करोड़ लोगों के पास सुरक्षित रूप से प्रबंधित साफ़-सफ़ाई सेवाएँ उपलब्ध नहीं थीं.

यूनीसेफ़ अधिकारी ऐन थॉमस ने मौजूदा स्थिति को "साफ़-सफ़ाई का संकट" क़रार दिया, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए.

सार्वभौमिक पहुँच

उनका कहना है कि वर्ष 2030 तक सुरक्षित रूप से प्रबंधित सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुँच हासिल करने के लिए साफ़-सफ़ाई कवरेज वृद्धि की दर चौगुनी करने की आवश्यकता होगी.

यूनीसेफ़ अपने भागेदारों के साथ मिलकर, ‘सुरक्षा प्रबंधित साफ़-सफ़ाई व्यवस्था योजना 2022-2030’ के माध्यम से, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष समर्थन के ज़रिये एक अरब लोगों की सुरक्षित रूप से प्रबंधित साफ़-सफ़ाई व्यवस्था तक पहुँच प्राप्त करने में सहायता करेगा.

जल सम्बन्धी मामलों के लिए यूएन एजेंसी (UN-Water) के उपाध्यक्ष वाइस चेयरमैन, जोहानेस कलमैन ने ख़राब साफ़-सफ़ाई व्यवस्था को तकनीकी समस्या के बजाय एक राजनैतिक इच्छाशक्ति की समस्या बताया.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा की हमारे पास टैक्नॉलॉजी उपलब्ध है, और सरकारों को स्वच्छता में निवेश करना होगा.

49 करोड़ से अधिक लोग अब भी खुले में शौच के लिए जाते हैं.
UN News

‘वर्जित’ विषय

यूएन विशेषज्ञों के अनुसार, साफ़-सफ़ाई पर चर्चा अभी तक "वर्जित" और "अदृश्य" ही रही है.

उन्होंने कहा कि विश्व नेताओं के समक्ष इस मुद्दे को और अधिक गम्भीरता से रखा जाना होगा ताकि सर्वजन के लिए समुचित साफ़-सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.

पेरिस में इस वर्ष 7 से 8 दिसम्बर को भूगर्भीय जल पर यूएन की शिखर बैठक और 22 से 24 मार्च 2023 को, यूएन 2023 जल सम्मेलन में, इन विषयों पर चर्चा की जाएगी.

बड़ा संदेश

18 नवम्बर को, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के मुख्य लॉन में हवा से भरा एक विशालकाय शौचालय प्रदर्शित किए जाने की योजना है, जिसे पिछली बार कोविड-19 संकट से पहले यहाँ वर्ष 2019 में देखा गया था.

साथ ही, यूनीसेफ़ की योजना वर्ष 2030 तक साफ़-सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लक्ष्य की ओर तेज़ी से क़दम बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन करने की है, जिसमें वक्ता जल, स्वच्छता और साफ़-सफ़ाई से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय के बाहर, हवा से भरा एक विशालकाय शौचालय वर्ष 2019 में प्रदर्शित किया गया था.
UN Photo/Mark Garten
न्यूयॉर्क में यूएन मुख्यालय के बाहर, हवा से भरा एक विशालकाय शौचालय वर्ष 2019 में प्रदर्शित किया गया था.