कॉप27: यूएन महासचिव की युवा जलवायु कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात

यूएन महासचिव ने शर्म अल-शेख़ में कॉप27 सम्मेलन के दौरान युवा जलवायु कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात की.
मिस्र के तटीय शहर शर्म अल-शेख़ में यूएन के वार्षिक जलवायु सम्मेलन के दौरान, महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने युवा जलवायु कार्यकर्ताओं से बातचीत की. यूएन प्रमुख ने युवजन से हिम्मत ना हारने और महत्वाकाँक्षी जलवायु कार्रवाई के लिये अपनी आवाज़ बुलन्द करने का आग्रह किया. एक वीडियो रिपोर्ट...