वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की मुम्बई में बैठक

बहुत से देश आतंकवादी ख़तरों और जोखिमों का सामना कर रहे हैं.
Photo: UNODC
बहुत से देश आतंकवादी ख़तरों और जोखिमों का सामना कर रहे हैं.

सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की मुम्बई में बैठक

क़ानून और अपराध रोकथाम

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद निरोधक समिति की दो-दिवसीय विशेष बैठक, 28 अक्टूबर को भारत के मुम्बई शहर में शुरू हुई है. समिति की इस विशेष बैठक के ख़ास मुद्दे हैं: इंटरनेट व सोशल मीडिया, आतंकवाद के लिये वित्त, और मानव रहित वायु प्रणालियाँ यानि ड्रोन इत्यादि. इस बैठक में आतंकी गुटों द्वारा नई व उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल और उससे पनपने वाले ख़तरों पर चर्चा होगी. बैठक का दूसरे दिन का सत्र शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित होगा.

इस बैठक के पहले दिन की वीडियो कवरेज...