वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

पूर्व जर्मन चांसलर ऐंगेला मर्केल को 'नेनसन शरणार्थी सम्मान'

पूर्व जर्मन चांसलर ऐंगेला मैर्केल शरणार्थी समुदाय के बच्चों के साथ.
© Bundesregierung/Steffen Kugler
पूर्व जर्मन चांसलर ऐंगेला मैर्केल शरणार्थी समुदाय के बच्चों के साथ.

पूर्व जर्मन चांसलर ऐंगेला मर्केल को 'नेनसन शरणार्थी सम्मान'

प्रवासी और शरणार्थी

सीरिया में शरणार्थी संकट के दौरान 'नैतिक व राजनैतिक साहस' दर्शाने के लिये, जर्मनी की पूर्व चांसलर ऐंगेला मैर्केल को, वर्ष 2022 के लिये UNHCR ‘नेनसन’ शरणार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. नेनसन पुरस्कार चयन समिति ने कहा कि पूर्व जर्मन नेता को उनके नेतृत्व, साहस और करुणा के लिये चुना गया है, जिससे शरण की तलाश कर रहे लाखों हताश लोगों का संरक्षण सुनिश्चित करने में मदद मिली. यह पुरस्कार हर वर्ष नॉर्वे के वैज्ञानिक, राजनयिक और मानव कल्याण कार्यों के लिये समर्पित फ़्रिडजोफ़ नेनसन की स्मृति में दिया जाता है. एक वीडियो रिपोर्ट...