वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

इथियोपिया: टीगरे क्षेत्र में तेज़ हुई लड़ाई, यूएन प्रमुख ने जताई चिन्ता

इथियोपिया के टीगरे के एक स्कूल में कुछ बच्चियां यूनीसेफ़ समर्थित स्कूल के बाहर पढ़ रही हैं.
© UNICEF/Esiey Leul Kinfu
इथियोपिया के टीगरे के एक स्कूल में कुछ बच्चियां यूनीसेफ़ समर्थित स्कूल के बाहर पढ़ रही हैं.

इथियोपिया: टीगरे क्षेत्र में तेज़ हुई लड़ाई, यूएन प्रमुख ने जताई चिन्ता

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने शनिवार को जारी अपने एक वक्तव्य में इथियोपिया के टीगरे क्षेत्र में लड़ाई में आई तेज़ी पर गहरी चिन्ता जताई है. नवम्बर 2020 के बाद से इस क्षेत्र में सरकारी सुरक्षा बलों और अलगाववादी लड़ाकों में हिंसक टकराव जारी है, जिससे गम्भीर मानवीय हालात उत्पन्न हुए हैं.  

पाँच महीनों तक मानवीय आधार पर लड़ाई पर नाज़ुक विराम के बाद, इस वर्ष अगस्त महीने में हिंसा में तेज़ी आई, जिससे उत्तरी इथियोपियाई क्षेत्र में सहायता वितरण रुक गया है.

इस क्षेत्र में 50 लाख आम लोगों को मानवीय सहायता की ज़रूरत है.

Tweet URL

राहत वितरण कार्य में ईंधन की क़िल्लत और टीगरे क्षेत्र में संचार व्यवस्था ठप हो जाने से मुश्किल पेश आ रही है.

समाचार माध्यमों के अनुसार, टीगरे क्षेत्र के कमाण्डर ने दावा किया है कि ऐरिट्रिया ने इथियोपिया के सरकारी सुरक्षा बलों के समर्थन में नए सिरे से धावा बोला है.

संयुक्त राष्ट्र के साझीदार संगठन ‘International Rescue Committee/IRC’ संगठन के अनुसार टीगरे में महिलाओं व बच्चों तक राहत पहुँचाने के दौरान हुए एक हमले में उसके एक राहतकर्मी की मौत हो गई है.

IRC द्वारा शनिवार को जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि इस हमले में एक अन्य कर्मचारी घायल हुआ है, दो आम नागरिकों की मौत हुई है और तीन अन्य घायल हुए हैं.

‘विनाशकारी असर’

यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि लड़ाई में तेज़ी आने से, उन आम नागरिकों पर गम्भीर असर हुआ है, जोकि पहले से ही कठिन हालात में जीवन गुज़ार रहे हैं.

इसके मद्देनज़र, उन्होंने तत्काल टकराव पर रोक लगाने का आग्रह किया है.

यूएन प्रमुख के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान के अनुसार, “महासचिव ने अफ़्रीकी संघ के नेतृत्व में मध्यस्थता प्रक्रिया के लिये अपना पूर्ण समर्थन दोहराया है, और बातचीत को तत्काल शुरू किये जाने के लिये संयुक्त राष्ट्र के तैयार रहने और समर्थन देने को पुष्ट किया है, ताकि इस विनाशकारी टकराव का स्थाई राजनैतिक समाधान निकाला जा सके.”

पिछले महीने, अफ़्रीकी संघ की मध्यस्थता में दक्षिण अफ़्रीका में वार्ता होने की कार्यक्रम था, मगर अब इसे कुछ समय के लिये टाल दिया गया था.

टीगरे और पड़ोसी क्षेत्रों अमहारा व अफ़ार में लाखों लोग विस्थापित हुए हैं, और हज़ारों की मौत होने की आशंका है.

मानवीय सहायता प्रयास

यूएन प्रवक्ता स्तेफ़ान दुजैरिक ने हाल ही में बताया था कि संयुक्त राष्ट्र कर्मचारियों को अब टीगरे में आवाजाही की अनुमति दी जा रही है, मगर सड़क व वायु मार्ग से जीवनरक्षक सहायता को तत्काल शुरू किये जाने की आवश्यकता है.

“ये उड़ानें 25 अगस्त के बाद से ही स्थगित हैं, जिससे क्षेत्र में आपूर्ति व अभियान के लिये नक़दी ले जाना रुक गया है, जोकि अभियान के लिये बेहद अहम है.”

उन्होंने कहा कि सुरक्षा चिन्ताओं के बावजूद, आने जाने पर पाबन्दियों और संसाधनों की कमी के बावजूद, यूएन साझीदारों ने इन तीन क्षेत्रों के उन इलाक़ों में अपने प्रयास जारी रखे हैं, जहाँ पहुँच पाना सम्भव है.

अमहारा और अफ़ार क्षेत्र में नए विस्थापित परिवारों को भोजन, जल, आपात आश्रय और स्वास्थ्य अन्य प्रकार की सहायता प्रदान की जा रही है.