यूएन मानवाधिकार परिषद में 14 सदस्यों का चुनाव
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानवाधिकार परिषद में 2023-2025 कार्यकाल के लिये सदस्य के तौर पर 12 नए देशों का चुनाव किया है, जबकि जर्मनी व सूडान को दूसरे कार्यकाल के लिये चुना गया है.
महासभा अध्यक्ष कसाबा कोरोसी ने मंगलवार को हुए मतदान के बाद निम्न देशों के चुने जाने की घोषणा की:
अल्जीरिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, चिली, कोस्टा रीका, जॉर्जिया, किर्गिज़स्तान, मालदीव्स, मोरक्को, रोमानिया, दक्षिण अफ़्रीका और वियतनाम.
The @UN🇺🇳 General Assembly has elected 14 members of the #HumanRights Council for the term 2023-2025 ➡️https://t.co/TAZ7ROnFhk
Algeria🇩🇿
Bangladesh🇧🇩
Belgium🇧🇪
Chile🇨🇱
Costa Rica🇨🇷
Georgia🇬🇪
Germany🇩🇪
Kyrgyzstan🇰🇬
Maldives🇲🇻
Morocco🇲🇦
Romania🇷🇴
South Africa🇿🇦
Sudan🇸🇩
Viet Nam🇻🇳 https://t.co/Fwg5ZRx2Gs
UN_HRC
सभी सदस्य देशों को तीन वर्ष के लिये चुना गया है और उनका कार्यकाल 1 जनवरी, 2023 को शुरू होगा.
दक्षिण कोरिया और वेनेज़ुएला को मानवाधिकारों के लिये जिनीवा में स्थित शीर्ष संस्था में फिर से चुने जाने में सफलता नहीं मिल पाई.
47 सदस्य देशों वाली मानवाधिकार परिषद का दायित्व विश्व भर में मानवाधिकारों की रक्षा करना व उन्हें बढ़ावा देना है.
परिषद में सदस्यता के लिये गोपनीय मतदान के ज़रिये यूएन महासभा में बहुमत द्वारा सदस्यों को चुना जाता है.
मानवाधिकार परिषद के सदस्य देश, तीन वर्ष की अवधि के लिये चुने जाते हैं और सदस्य देश, दो सिलसिलेवार कार्यकाल पूरा करने के तत्काल बाद, फिर से चुनाव के लिये उम्मीदवारी पेश नहीं कर सकते हैं.
निर्वाचित सदस्य देशों को प्राप्त मतों का ब्यौरा
अफ़्रीकी समूह: दक्षिण अफ़्रीका (182), अल्जीरिया (178), मोरक्को (178), सूडान (157)
एशिया प्रशान्त समूह: बांग्लादेश (160), मालदीव्स (154), वियतनाम (145), किर्गिज़स्तान (126)
पूर्वी योरोपीय देशों के समूह: जॉर्जिया (178), रोमानिया (176)
पश्चिमी योरोपीय व अन्य देशों का समूह: बेल्जियम (167), जर्मनी (167)
लातिन अमेरिका और कैरीबियाई देशों का समूह: चिली (144), कोस्टा रीका (134)
मानवाधिकार परिषद की सदस्यता न्यायसंगत ढंग से भौगोलिक प्रतिनिधित्व के आधार पर सुनिश्चित की जाती है.
क्षेत्रीय आधार पर सीटों का वितरण इस प्रकार है:
अफ़्रीकी समूह: 13 सीट
एशिया-प्रशान्त समूह: 13 सीट
लातिन अमेरिका और कैरीबियाई समूह: 8 सीट
पश्चिमी योरोपीय और अन्य समूह: 7 सीट
पूर्वी योरोपीय समूह: 6 सीट
6 दिसम्बर 2021 को अर्जेंटीना के फ़ेदरीको वियेगास को वर्ष 2022 के लिये मानवाधिकार परिषद का अध्यक्ष चुना गया था.
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा था कि उनका प्रयास मानवाधिकार परिषद को एक ऐसे मंच के रूप में स्थापित करना होगा, जिससे सम्वाद को प्रोत्साहन मिलता हो और मानवाधिकारों के विषय में समानताओं व भिन्नताओं के प्रति गहरी समझ विकसित हो.