Skip to main content

नन्हीं अमाल पहुँची यूएन मुख्यालय

अमाल, 12 फ़ुट की एक कठपुतली है, जोकि एक 10 वर्षीय सीरियाई शरणार्थी के तौर पर शिखर बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुँची है.
UN News/Abdelmonem Makki
अमाल, 12 फ़ुट की एक कठपुतली है, जोकि एक 10 वर्षीय सीरियाई शरणार्थी के तौर पर शिखर बैठक में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क पहुँची है.

नन्हीं अमाल पहुँची यूएन मुख्यालय

एसडीजी

नन्हीं अमाल, 10 वर्षीय सीरियाई शरणार्थी लड़की को दर्शाती एक विशाल कठपुतली हैं जो अपने लिये एक घर की तलाश में दुनिया भर में घूम रहीं हैं. संयुक्त राष्ट्र, सीरिया और दुनिया भर में यह सुनिश्चित करने के लिये काम कर रहा है कि सभी शरणार्थी बच्चे, शिक्षा प्राप्त कर सकें, जिससे उनका भविष्य पूरी तरह सुरक्षित हो सके.