रूस: स्कूल में गोलीबारी में 15 की मौत, यूएन प्रमुख ने जताया शोक

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने रूस के इज़ऐव्स्क शहर के एक स्कूल में गोलाबारी की घटना में 11 बच्चों समेत 15 लोगों के मारे जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है. एक बन्दूकधारी द्वारा किये गए इस हमले में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
बताया गया है कि हमलावर ने घटनास्थल पर स्वयं को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.
यह स्कूल पश्चिमी रूस में राजधानी मॉस्को से लगभग 965 किलोमीटर दूर स्थित है, और इज़ऐव्स्क, उडमुर्ट गणराज्य की राजधानी है.
समाचार माध्यमों के अनुसार, स्थानीय प्रशासन को बन्दूकधारी के बारे में पहले से जानकारी थी, और वह स्कूल संख्या 88 में पहले एक छात्र रह चुका था.
रिपोर्टों के अनुसार, उसने हमले के दौरान अपनी टी-शर्ट पर नात्सी स्वास्तिका चिन्ह पहना हुआ था.
ख़बरों के अनुसार, लगभग 30 वर्षीय हमलावर दो पिस्तौल और बड़ी मात्रा में गोलियों से लैस था.
उसने स्कूल के दो सुरक्षाकर्मियों को जान से मारने के बाद, छात्रों व अध्यापकों पर गोलियाँ चलाईं. अधिकाँश घायलों में बच्चे हैं.
रूसी अधिकारी अब हमलावर के नव-नात्सी गुटों से सन्दिग्ध सम्बन्धों की पड़ताल में जुटे हैं.
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के उप प्रवक्ता द्वारा सोमवार को जारी एक वक्तव्य में इस हिंसक कृत्य की कड़े शब्दों में निन्दा की गई है.
यूएन प्रमुख ने इस हमले के पीड़ितों, उनके परिजनों, रूसी महासंघ की सरकार और स्थानीय जनता के प्रति अपनी गहरी सम्वेदना प्रकट की है.
उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना की है.
संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (UNESCO) की महानिदेशक ऑड्री अज़ूले ने अपने ट्वीट सन्देश में, इस घटना में बच्चों और उनके शिक्षकों के हताहत होने पर गहरा शोक प्रकट किया है.
“मैं इस भयावह हमले की कड़ी निन्दा करती हूँ. पीड़ितों के परिजनों और रूसी लोगों के प्रति गहरी सम्वेदना.”
“इस विवेकहीन हिंसा को रोकने और स्कूलों को सुरक्षित बनाने के लिये तत्काल क़दम उठाये जाने की आवश्यकता है.”
बताया गया है कि हमलावर एक स्थानीय मानसिक रोग केन्द्र पर पंजीकृत था.
हाल के दशकों में रूस के स्कूलों में गोलीबारी की अनेक घटनाएं हुई हैं. मई 2021 में काज़ान में, एक बन्दूकधारी ने सात छात्रों और दो कर्मचारियों की हत्या कर दी थी.
पिछले सितम्बर, पर्म शहर में स्थित एक विश्वविद्यालय परिसर में छह लोगों की हमले में मौत हुई और 47 घायल हुए थे.
रूस की सरकार ने इन घटनाओं के मद्देनज़र, बन्दूक ख़रीदने व रखने के क़ानूनों को सख़्त बनाया है.