वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

वीडियो बुलेटिन, 19 सितम्बर 2022

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई, संयुक्त राष्ट्र की शान्ति दूत और मलाला कोष की संस्थापक हैं. यूएन महासभा हॉल में रूपान्तरकारी शिक्षा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए (19 सितम्बर 2022).
UN Photo/Cia Pak
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई, संयुक्त राष्ट्र की शान्ति दूत और मलाला कोष की संस्थापक हैं. यूएन महासभा हॉल में रूपान्तरकारी शिक्षा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए (19 सितम्बर 2022).

वीडियो बुलेटिन, 19 सितम्बर 2022

यूएन मामले

नोबेल शान्ति पुरस्कार विजेता और संयुक्त राष्ट्र की शान्ति दूत मलाला यूसुफ़ज़ई ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के 'शिक्षा में परिवर्तन' सम्बन्धित एक प्रमुख सम्मेलन में कहा कि यदि बच्चों के लिये एक सुरक्षित और टिकाऊ भविष्य बनाना है तो शिक्षा को लेकर गम्भीर होना पड़ेगा. उन्होंने, दुनिया भर के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ, शिक्षा पर प्रगति के आहवान में अपनी आवाज़ बुलन्द की. संयुक्त राष्ट्र महसाचिव ने भी शिक्षा का महत्व उजागर किया. साथ ही एसडीजी क्षण में, नेताओं ने टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने का संकल्प लिया. वीडियो झलकियाँ...