वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में नवाचार, पूर्वी एशियाई देशों की अग्रणी भूमिका

दुबई में यूएन की एक फ़ोरम के दौरान प्रदर्शनी केन्द्र में एक ड्रोन. यह तस्वीर 2018 की है.
IISD/ENB | Kiara Worth
दुबई में यूएन की एक फ़ोरम के दौरान प्रदर्शनी केन्द्र में एक ड्रोन. यह तस्वीर 2018 की है.

विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी में नवाचार, पूर्वी एशियाई देशों की अग्रणी भूमिका

आर्थिक विकास

विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO) का एक नया आकलन दर्शाता है कि विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया के पाँच सबसे बड़े इलाक़ों में से चार समूह (cluster) पूर्वी एशिया में स्थित हैं. इनमें से एक समूह जापान में, दो समूह चीन में और एक समूह कोरिया गणराज्य में हैं, जबकि पाँचवा समूह अमेरिका में स्थित है. 

हर वर्ष, यूएन एजेंसी ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक’ (Global Innovation Index/GII) जारी करती है, और 2022 के लिये तैयार की जा रही शुरुआती रिपोर्ट के एक अंश में यह जानकारी मुहैया कराई गई है. 

Tweet URL

इस सूचकांक के ज़रिये, विश्व भर में 130 देशों और अर्थव्यवस्थाओं की उच्चस्तरीय नवाचारी क्षमता के आधार पर एक सूची तैयार की जाती है. 

बौद्धिक सम्पदा संगठन नवीनतम रिपोर्ट 29 सितम्बर को जारी करेगा, मगर उससे ठीक पहले रिपोर्ट का “Science and Technology Cluster” नामक एक अध्याय जारी किया गया है.

इसमें उन इलाक़ों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई गई है, जहाँ विज्ञान एवं तकनीकी विकास की दृष्टि से सबसे अधिक प्रयास किये जा रहे हैं. 

आकलन के अनुसार टोक्यो-योकोहामा (जापान) सबसे बड़े समूह के रूप में सामने आया है, जिसके बाद शेनज़ेन- हांगकांग-ग्वांगज़ो (चीन व हांगकांग, चीन), बीजिंग (चीन), सियॉल (कोरिया गणराज्य) और सैन खोसे-सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) का स्थान है.

यूएन एजेंसी के महानिदेशक डैरेन टैंग ने कहा कि स्थानीय तौर पर नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी इलाक़े विकासित किया जाना, राष्ट्रीय नवाचार माहौल को बढ़ावा देने के इरादे से अहम है.

“इसलिये, उनकी पहचान करने से, हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि किस तरह और कहाँ नवाचार हो रहा है, और रोज़गार, निवेश व वृद्धि के एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में नवाचारी गतिविधि को बढ़ावा देने में भी.”

महानिदेशक टैंग ने ध्यान दिलाया कि नवाचारी उत्कृष्टता के नज़रिये से अमेरिका, योरोप, जापान और कोरिया गणराज्य, अग्रणी रहे हैं, मगर अब पूर्वी एशिया भी एक नए बड़े केन्द्र के रूप में उभरा है, विशेष रूप से चीन.

साथ ही, ब्राज़ील, भारत, ईरान, तुर्कीये और अन्य मध्य-आय वाले देश भी प्रगति कर रहे हैं. 

अहम तथ्य

अमेरिका में नवाचार के क्षेत्र में सैन खोसे-सैन फ्रांसिस्को, बोस्टन-कैम्ब्रिज और न्यूयॉर्क सिटी, अग्रणी हैं जबकि योरोप में पैरिस, लन्दन और कोलोन को बढ़त है.

यह पहली बार है जब चीन और अमेरिका में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी क्लस्टर्स की संख्या समान, 21, हो गई है. जर्मनी में ऐसे 10 क्लस्टर्स और जापान में पाँच मौजूद हैं.  

विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी की दृष्टि से विकसित विशेष इलाक़ों (clusters) की पहचान करने के लिये, पेटेंट आवेदनों, वैज्ञानिक प्रकाशनों का विश्लेषण किया जाता है.

इससे यह जान पाना सम्भव हो पाता है कि विश्व के किस भौगोलिक हिस्से में शोधकर्ताओं और अन्वेषकों की घनी आबादी है. 

वैश्विक नवाचार सूचकांक (GII) पर वृहद तस्वीर तैयार करने में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी क्लस्टर्स के सम्बन्ध में जानकारी एक अहम कड़ी है, जोकि वैश्विक नवाचार के क्षेत्र में मौजूदा रुझानों की पड़ताल करती है. 

GII रिपोर्ट को तैयार करने में लगभग 80 संकेतकों का सहारा लिया जाता है, जिसमें राजनैतिक माहौल, शिक्षा, बुनियादी ढाँचा, अर्थव्यवस्था में ज्ञान सृजन समेत अन्य विषयों का ध्यान रखा जाता है.