वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

कोविड-19: उत्तरी गोलार्ध में सर्दियाँ शुरू होने पर, मामलों में बढ़ोत्तरी की सम्भावना

महामारी के दौरान स्विस एल्प्स में ट्रेन से यात्रा करता एक युवक.
Unsplash/Neil Bates
महामारी के दौरान स्विस एल्प्स में ट्रेन से यात्रा करता एक युवक.

कोविड-19: उत्तरी गोलार्ध में सर्दियाँ शुरू होने पर, मामलों में बढ़ोत्तरी की सम्भावना

स्वास्थ्य

दुनिया भर में कोविड-19 से होने वाली मौतों में, अलबत्ता कमी आई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी - WHO के वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि उत्तर गोलार्ध में सर्दियों के आगमन के साथ ही, कोविड मामलों की संख्या बढ़ सकती है.

WHO के महानिदेशक डॉक्टर टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसस ने, बुधवार को, कोविड-19 महामारी का प्रसार घटाने के लिये, टीकाकरण की आवश्यकता पर दोबारा ज़ोर दिया है.

Tweet URL

उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने, व पूर्ण टीकाकरण होने की स्थिति में, अतिरिक्त बूस्टर ख़ुराक लेने का आग्रह किया.

वेरिएण्ट से अब भी ख़तरा

WHO प्रमुख ने बुधवार को, जिनीवा में अपनी नियमित प्रैस वार्ता के दौरान कहा, “अब हम दर्ज हुई मौतों में, विश्व स्तर पर, एक स्वागत योग्य गिरावट देख रहे हैं. हालाँकि, उत्तरी गोलार्ध में ठंडा मौसम आने के साथ ही, आने वाले महीनों में अस्पताल में मरीज़ों की भर्तियों और मौतों में वृद्धि की आशंका है.” 

"ओमिक्रॉन के उप-प्रकार, अपने पूर्ववर्ती रूपों की तुलना में अधिक संक्रामक हैं, और इनसे भी अधिक संक्रामक व ख़तरनाक वेरियेंट आने का जोखिम लगातार बना हुआ है."

उन्होंने कहा, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और वृद्धों जैसे सबसे अधिक जोखिम वाले समूहों में टीकाकरण कवरेज बहुत कम है, ख़ासतौर पर निर्धन देशों में.

आँख मूंदने से यह ख़त्म नहीं होगा

टैड्रॉस ऐडहेनॉम घेबरेयेसेस ने हर जगह लोगों के बीच संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिये, लोगों को टीका लगे होने के बावजूद, कार्रवाई जारी रखने की याद दिलाई. उपायों में, विशेष रूप से घर के अन्दर भीड़ इकट्ठी करने से बचना - और मास्क पहनना आदि शामिल हैं.

कोविड-19 के साथ रहने का मतलब यह नहीं है कि हम आँख मूंदकर यह मान लें कि महामारी ख़त्म हो गई है. यदि आप बिना छतरी के बारिश में घूमने जाते हैं, तो केवल यह सोचने से कि बारिश हो ही नहीं रही है, आपकी मदद नहीं होगी. आप फिर भी गीले तो होंगे ही. इसी तरह, यह दिखावा करना कि यह घातक वायरस फैला नहीं हुआ है, एक बहुत बड़ा जोखिम है.”

दुनिया भर में, महामारी में लगभग ढाई वर्षों में, कोविड-19 के लगभग 60 करोड़ मामले दर्ज किये हैं. 

योरोप के 25 करोड़ पर पहुँचने का अनुमान

योरोप में WHO के कार्यालय के निदेशक, डॉक्टर हैंस क्लूज़ ने कहा कि योरोप में, कुछ ही हफ़्तों में कोविड के संक्रमण मामलों की संख्या 25 करोड़ तक पहुँचने का अनुमान है. WHO प्रमुख की ही तरह, उन्होंने भी सर्दी के दौरान मामलों में "उछाल" की आशंका जताई.

डॉक्टर हैंस क्लूज़  ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “हमने महामारी से निपटने में ख़ासी प्रगति की है, लेकिन वायरस अभी भी व्यापक रूप से फैल रहा है, लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं, अभी भी यह रोकी जा सकने वाली मौतों का कारण बन रहा है - पिछले सप्ताह ही लगभग 3,000 वैश्विक मामले रिकॉर्ड किये गए, जो कुल मामलों का लगभग एक तिहाई भाग है.” 

पुर्तगाल में लिस्बन के एक यौन स्वास्थ्य क्लिनिक के डॉक्टर अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर मंकीपॉक्स की छवि देख रहा है.
© WHO/Khaled Mostafa
पुर्तगाल में लिस्बन के एक यौन स्वास्थ्य क्लिनिक के डॉक्टर अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर मंकीपॉक्स की छवि देख रहा है.

मंकीपॉक्स पर नवीनतम जानकारी

फ़िलहाल जारी मंकीपॉक्स प्रकोप के, 43 देशों में 22 हज़ार पुष्ट मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक तिहाई योरोप से हैं. 

रिपोर्ट किये सभी मामलों में आधे से अधिक अमेरिका में हैं, और अन्य कई देशों में संक्रमणों में वृद्धि जारी है.

WHO ने बताया कि  जर्मनी और नैदरलैंड सहित कुछ यूरोपीय देशों में भी संक्र मण में स्पष्ट गिरावट देखी जा रही है.

एजेंसी ने कहा कि यह गिरावट, संक्रमण की निगरानी और प्रसार रोकने के लिये सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेपों एवं सामुदायिक एकजुटता की प्रभावशीलता दर्शाता है.