G20 2023: भारतीय नेतृत्व के साथ, वित्तीय समावेश और डिजिटल बुनियादी ढाँचे के महत्व पर, UNSGSA की बैठक

नीदरलैण्ड की रानी महामहिम मैक्सिमा ने, विकास के लिये समावेशी वित्त (UNSGSA) के लिये संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष पैरोकार की क्षमता में, सोमवार को नई दिल्ली में, 2023 भारत जी20 प्रेसीडेंसी के नेतृत्व से मुलाक़ात की. विशेष पैरोकार का यह पद, वित्तीय समावेश के लिये G20 वैश्विक भागीदारी (GPFI) का मानद संरक्षक पद है.
रानी मैक्सिमा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकान्त दास (वर्चुअल रूप से), G20 शेरपा अमिताभ कान्त और G20 GPFI अध्यक्षता से सम्बन्धित भारत के के अन्य प्रतिनिधियों से भेंट की.
#UNSGSA & #G20 GPFI Honorary Patron Queen Máxima meets with #India President Droupadi Murmu (@rashtrapatibhvn) today to discuss the role of #digital and #financialinclusion for the country's 2023 G20 Presidency. https://t.co/lHRJGSHSJC pic.twitter.com/rkDV8gdaZZ
UNSGSA
UNSGSA की पैरोकारी का एक अहम केन्द्र भारत है, और चूँकि 2023 के G20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है, इसलिये विशेष पैरोकार ने वित्तीय एवं डिजिटल समावेश के महत्व को रेखांकित करने के लिये, G20 अध्यक्षों के साथ बैठक में भाग लिया.
चर्चा का मक़सद यह सुनिश्चित करना है कि डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना और डिजिटल अर्थव्यवस्था, वंचित समुदायों व छोटे व्यवसायों के लिये लाभप्रद हो.
विशेष पैरोकार ने इससे पहले, भारतीय वित्त मंत्री सीतारमण से नवम्बर 2021 में रोम के G20 शिखर सम्मेलन के दौरान, और पूर्व G20 शेरपा व भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल से मई 2022 में दावोस में हुई विश्व आर्थिक फोरम (WEF) की वार्षिक बैठक में भी मुलाक़ात की थी.
विशेष पैरोकार ने रोम में 2021 जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने भाषण में विस्तार से इस बात का उल्लेख किया था कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम (MSMEs) और महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसाय, कोविड-19 महामारी के प्रभावों से किस तरह उबर सकते हैं.
इसके अलावा, मई 2018 में, UNSGSA ने भारत की यात्रा के दौरान, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, व कई सार्वजनिक, निजी एवं विकास क्षेत्रों के नेताओं से मुलाक़ात की थी.
G20 (या ग्रुप ऑफ़ 20), 19 सबसे बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं और योरोपीय संघ का एक अन्तरराष्ट्रीय मंच है, जो वैश्विक आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है.
रानी मैक्सिमा 2011 से GPFI की मानद संरक्षक रही हैं, जहाँ वह समावेशी वित्त पर वो G20 के काम को आगे बढ़ाने का प्रयास करती हैं.