वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूएन महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद, भारत यात्रा पर

यूएन महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद.
UN Photo
यूएन महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद.

यूएन महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद, भारत यात्रा पर

यूएन मामले

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद, 28 और 29 अगस्त को भारत की यात्रा कर रहे हैं.

महासभा अध्यक्ष की प्रवक्ता की प्रवक्ता पॉलीना कूबियेक ग्रीयर ने बताया है कि अब्दुल्ला शाहिद, दो दिन की भारत यात्रा के दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ और विदेश सचिव विनय क्वात्रा के साथ मुलाक़ात करेंगे.

प्रवक्ता के अनुसार, इन मुलाक़ातों के दौरान, यूएन महासभा के कुछ मौजूदा मुद्दों और संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत की सक्रियता पर चर्चा पर ध्यान केन्द्रित रहेगा.

यूएन महासभा अध्यक्ष भारत में संयुक्त राष्ट्र के रैज़िडैण्ट कोऑर्डिनेटर शॉम्बी शार्प से भी मुलाक़ात करेंगे और भारत में यूएन टीम के साथ भी बातचीत करेंगे.

यूएन महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद, अपने कार्यालय के तीन सदस्यों के प्रतिनिधिमण्डल के साथ भारत की यात्रा करेंगे. 

उनकी इस यात्रा का ख़र्च भारत सरकार और महासभा अध्यक्ष कार्यालय ट्रस्ट कोष उठा रहे हैं.

यूएन महासभा अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद की भारत यात्रा के बारे में, ज़्यादा जानकारी के लिये, उनकी प्रवक्ता पॉलीना कूबियेक ग्रीयर से सम्पर्क किया जा सकता है: kubiakp@un.org