यूएन प्रमुख यूक्रेन की यात्रा पर लवीव पहुँचे

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, यूक्रेन की यात्रा पर बुधवार को, पश्चिमी इलाक़े में सबसे बड़े शहर लवीव पहुँचे हैं.
संयुक्त राष्ट्र के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने बुधवार को न्यूयॉर्क में नियमित प्रैस वार्ता में बताया, “महासचिव, कल यानि गुरूवार को, राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोगान के साथ एक ऐसी बैठक में शिरकत करेंगे जिसका आयोजन यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमीर ज़ेलेंसकी ने किया है.”
उप प्रवक्ता ने बताया, “महासचिव ओडेसा शहर का दौरा करेंगे और उसके बाद आगामी दिनों में तुर्की के इस्तान्बूल शहर भी जाएंगे.”
यूएन प्रमुख अपनी इस यात्रा के दौरान, यूक्रेन के तीन बड़े बन्दरगाहों में से एक पर भी रुकेंगे जो काला सागर अनाज निर्यात समझौते के तहत, यूक्रेन से गेहूँ अनाज के निर्यात में शामिल रहा है.
फ़रवरी में रूसी हमले से शुरू हुए युद्ध से पहले तक, यूक्रेन हर महीने लगभग 60 लाख टन अनाज का निर्यात कर रहा था.
अलबत्ता, यूक्रेन युद्ध ने दुनिया भर में अनाज की भारी क़िल्लत पैदा कर दी है जिससे अफ़्रीकी क्षेत्र के देशों पर सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव पड़ा है.
विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के कार्यकारी निदेशक डेविड बीज़ली का कहना है, “काला सागर में स्थित बन्दरगाहों को खोलना और सुचारू करना, एक ऐसी महत्वपूर्ण बात है जो हम इस समय, दुनिया भर में भूख से त्रस्त लोगों की मदद करने के लिये कर सकते हैं.”
उनका कहना है, “विश्व भर में भुखमरी को रोकने के लिये, यूक्रेन से अनाज से भरे जहाज़ निकालने भर से कहीं ज़्यादा उपाय करने होंगे, मगर यूक्रेनी अनाज के वैश्विक बाज़ारों में उपलब्ध होने से, हमारे पास इस वैश्विक खाद्य संकट को और ज़्यादा गम्भीर होने से रोकने का अवसर मौजूद है.”
यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश, न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय वापिस लौटने से पहले, तुर्की के इस्तान्बूल शहर में भी रुकेंगे, जहाँ वो काला सागर अनाज निर्यात समझौते को लागू करने के लिये बनाए गए संयुक्त समन्वय केन्द्र (JCC) का दौरा करेंगे.
24 फ़रवरी को यूक्रेन पर रूसी हमले से शुरू हुए इस युद्ध के बाद, यूएन प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश की यूक्रेन की ये दूसरी यात्रा है.
यूएन महासचिव ने यूक्रेन की पहली यात्रा अप्रैल के अन्त में की थी जब उन्होंने राजधानी कियेव के बाहरी इलाक़ों का दौरा किया था जो युद्ध में बुरी तरह तबाह हो चुके थे.
यूएन प्रमुख ने उस यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और देश के उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ भी मुलाक़ात की थी.