वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

लेबनान: एक भारतीय शान्तिरक्षक की सेवाओं की वृहद मांग

लेफ्टिनेंट कर्नल चंदन सिंह लेबनान (UNIFIL) में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के एकमात्र पशु चिकित्सक हैं और उनकी सेवाओं की अत्यधिक मांग है.
यूनिफिल
लेफ्टिनेंट कर्नल चंदन सिंह लेबनान (UNIFIL) में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के एकमात्र पशु चिकित्सक हैं और उनकी सेवाओं की अत्यधिक मांग है.

लेबनान: एक भारतीय शान्तिरक्षक की सेवाओं की वृहद मांग

मानवीय सहायता

लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अन्तरिम बल (UNIFIL) में सेवारत भारत के एक शान्तिरक्षक लैफ़्टिनैण्ट कर्नल चन्दन सिंह वहाँ एकमात्र पशु चिकित्सक हैं और उनकी सेवाओं की वृहद मांग है.

यूएन अन्तरिम बल के संचालन क्षेत्र में चरवाहे और किसान अपने पशुओं के इलाज और टीकाकरण के लिये, भारतीय दल की पशु चिकित्सा सेवा पर नियमित रूप से निर्भर रहते हैं.

लेबनान के दक्षिणी हिस्से में अनेक गाँवों में 18 से 22 जुलाई तक बार-बार लगने वाला पशु चिकित्सक सहायता शिविर आयोजित किया गया.

जो चरवाहें और किसान महंगी पशु चिकित्सा देखभाल और दवा ख़रीदने की क़ुव्वत नहीं रखते हैं, वहाँ उनके लिये मुफ़्त टीकाकरण सेवा प्रदान की गई.

लैफ़्टिनैण्ट कर्नल चन्दन सिंह, अक्सर यूनीफ़िल के संचालन क्षेत्र के कठिन इलाक़े से यात्रा करते हुए और उनकी टीम लोगों के घरों तक ये सेवा प्रदान करती है.

उन्होंने स्थानीय किसानों और चरवाहों के साथ एक क़रीबी रिश्ता बनाया है.

असल में, यूनीफ़िल के भारतीय दल ने 2007 से ही अपनी पशु चिकित्सा सेवा प्रदान की है, और उनकी सेवा को स्थानीय समुदाय व्यापक रूप से पहचान देता रहा है और प्रशंसा करता रहा है.

कर्नल चन्दन सिंह, अपने संचालन क्षेत्र में गांवों के लिये प्रति वर्ष लगभग 200 पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करते हैं. हर साल क़रीब 50 हज़ार पशुओं मुफ़्त पशु चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाती है.

लेबनान के दक्षिणी इलाक़े में, UNIFIL के शान्तिरक्षक नियमित रूप से मेज़बान समुदायों के साथ मिलकर इन कार्यों का समर्थन करते हैं.

समुदाय के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाना, उन्हें क़ायम रखना और उनका पोषण करना, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 (2006) को लागू करने का एक महत्वपूर्ण पहलू है.