भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शरणार्थियों का सुरीला उपहार

भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, 15 अगस्त 2022 को, चार देशों के शरणार्थी भारत का राष्ट्रगान गाते हुए.
भारत के 75वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर, संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, UNHCR ने, कई बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता रहे, भारतीय संगीतकार और पर्यावरणविद्, रिकी केज के सहयोग से, एक संगीत वीडियो का निर्माण किया, जिसमें 4 राष्ट्रीयताओं के 12 शरणार्थी, भारतीय राष्ट्रगान गा रहे हैं. सभी गायकों ने एक स्वर में कहा, "हम इस 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को बधाई देते हैं. साथ ही, आपकी दया, प्यार और सहयोग के लिये भारत की जनता एवं सरकार को धन्यवाद देते हैं." वीडियो फ़ीचर...