वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: ज़ैपोरिझझिया परमाणु संयंत्र पर सैन्य गतिविधियाँ ख़त्म करने की अपील

यूक्रेन में ज़ैपोरिझझिया परमाणु संयंत्र
Unsplash/Yehor Milohrodskyi
यूक्रेन में ज़ैपोरिझझिया परमाणु संयंत्र

यूक्रेन: ज़ैपोरिझझिया परमाणु संयंत्र पर सैन्य गतिविधियाँ ख़त्म करने की अपील

शान्ति और सुरक्षा

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुटेरेश ने गुरूवार को कहा है कि यूक्रेन में ज़ैपोरिझझिया परमाणु संयंत्र के आसपास सैन्य गतिविधियाँ तुत्काल बन्द होनी होंगी. उन्होंने उस क्षेत्र में और आसपास जारी गोलाबारी के सम्भावित ख़तरों के बारे में आगाह भी किया है.

योरोप के इस सबसे बड़े ज़ैपोरिझझिया परमाणु संयंत्र पर, मार्च से रूस ने क़ब्ज़ा कर रखा है, और गत सप्ताह एक हमले में, बाहरी ऊर्जा आपूर्ति प्रणाली क्षतिग्रस्त हो गई थी.

एंतोनियो गुटेरेश ने एक वक्तव्य में ताज़ा उभरती स्थिति पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं संयंत्र के बिल्कुल आसपास तमाम सैन्य गतिविधियाँ तुरन्त रोकने और संयंत्र के भीतर स्थित सुविधाओं व आसपास के इलाक़ों को निशाना नहीं बनाए जाने की पुकार लगाता हूँ.”

सैन्यकर्मियों को हटाएँ

यूएन प्रमुख ने सभी पक्षों से की गई अपनी वो अपील भी याद दिलाई जिसमें उन्होंने समझदारी और तर्क से काम लेने को कहा था और ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं करने के लिये कहा था जिससे संयंत्र का भौतिक वजूद और सुरक्षा किसी तरह के ख़तरे में पड़ जाएँ. 

उन्होंने कहा, “ये दुखद है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान तनाव को कम करने के बजाय, ऐसी गम्भीर चिन्ताजनक घटनाओं की ख़बरें आती रहीं जो अगर जारी रहीं तो वो एक बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं.”

यूएन प्रमुख ने कहा, “मैं संयंत्र से सभी सैन्य कर्मियों और उपकरणों को हटाने और आगे उस स्थल पर किसी भी तरह के बलों या उपकरणों की तैनाती से बचने का आग्रह करता हूँ."

"इस संयंत्र का प्रयोग किसी भी सैन्य अभियान के एक हिस्से के रूप में नहीं होना चाहिये. बल्कि उस इलाक़े की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये, सुरक्षित विसैन्यकरण के तकनीकी स्तर पर एक तत्काल समझौते की आवश्यकता है.” 

यूएन परमाणु एजेंसी के मिशन को समर्थन

यूएन महासचिव ने अन्तरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अति महत्वपूर्ण कामकाज और ज़ैपोरिझझिया परमाणु संयंत्र में सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने की दिशा में इसके प्रयासों को, संयुक्त राष्ट्र का समर्थन रेखांकित किया.

उन्होंने तमाम पक्षों से एजेंसी को संयंत्र तक तत्काल, सुरक्षित और निर्बाध पहुँच सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया.