वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

ईजियन सागर में नाव डूबने से अनेक लोग लापता

ग्रीस के उत्तरी ईजियन क्षेत्र में लैसबोस द्वीप में पहुँचने वाले शरणार्थियों की मदद करते हुए स्वेच्छाकर्मी. (फ़ाइल)
© UNICEF/Ashley Gilbertson
ग्रीस के उत्तरी ईजियन क्षेत्र में लैसबोस द्वीप में पहुँचने वाले शरणार्थियों की मदद करते हुए स्वेच्छाकर्मी. (फ़ाइल)

ईजियन सागर में नाव डूबने से अनेक लोग लापता

प्रवासी और शरणार्थी

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी मामलों की एजेंसी – UNHCR ने कहा है कि ग्रीस के निकट ईजियन सागर में बुधवार को प्रवासियों और शरणार्थियों से भरी एक नाव लापता है जिसमें सवार अनेक लोग लापता हैं.

ग्रीस में एजेंसी के कार्यालय ने एक ट्वीट सन्देश में कहा है, “ईजियान से बहुत दुखी समाचार: रोडस द्वीप के निकट बुधवार को एक नाव डूब जाने से, अनेक लोग लापता हैं.”

मीडिया ख़बरों में कहा गया है कि ये नाव मंगलवार को तुर्कीये के दक्षिणी हिस्से से रवाना होने के बाद, बुधवार को डूब गई, जो इटली के लिये रवाना हुई थी.

29 लोग बचाए गए

यूएन शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि एक बड़ा राहत और बचाव अभियान जारी है.

ख़बरों के अनुसार, ग्रीस के तट रक्षा बल ने कहा है कि एक वायु व समुद्री राहत और बचाव अभियान ने 29 लोगों को जीवित बचा लिया है, जिनमें सभी पुरुष हैं.

मीडिया ने ग्रीस के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि जिन लोगों को जीवित बचाया गया है, उनमें अफ़ग़ानिस्तान, इराक़ और ईरान के लोग हैं.

तलाश जारी

मीडिया ख़बरों में ग्रीस के तट रक्षा बल के एक प्रैस अधिकारी के हवाले से भी कहा गया है कि जीवित बचाए गए लोगों ने पुष्टि की है कि नाव पर लगभग 80 लोग सवार थे, इसका मतलब है कि लगभग 50 लोग लापता हैं.

घातक मार्ग

यूएन शरणार्थी एजेंसी ने कहा है कि इस साल के आरम्भ से, भूमध्य सागर के पश्चिमी क्षेत्र में 60 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं.

अन्तरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन के आँकड़ों के अनुसार, जनवरी से लेकर अभी तक भूमध्य सागर के पश्चिमी क्षेत्र में 64 लोगों की मौत हो चुकी है, और वर्ष 2021 में 111 लोगों की मौत हुई.

प्रवासन संगठन के अनुसार, ईजियन सागर में पिछली नौका दुर्घटना 19 जून 2022 को हुई थी जिसमें माइकोनोस द्वीप के निकट आठ लोगों की मौत हुई.