वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

UNFPA वैश्विक नवाचार पुरस्कार: महिलाओं और लड़कियों के लिये 10 परिवर्तनकारी समाधान

कज़ाख़स्तान में कुछ युवतियाँ सूक्ष्म सैटेलाइट विकास कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए.
© UNICEF/Zhanara Karimova
कज़ाख़स्तान में कुछ युवतियाँ सूक्ष्म सैटेलाइट विकास कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए.

UNFPA वैश्विक नवाचार पुरस्कार: महिलाओं और लड़कियों के लिये 10 परिवर्तनकारी समाधान

महिलाएँ

संयुक्त राष्ट्र की यौन और प्रजनन स्वास्थ्य एजेंसी, यूएनएफ़पीए ने, दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिये अभिनव समाधानों पेश करने वाली प्रतियोगिता ‘संयुक्त नवाचार चुनौती’ के दस विजेताओं की घोषणा की है. पुरस्कार के रूप में इन  सामाजिक उद्यमों को वित्त पोषण प्रदान किया गया है, जिससे विजयी समाधानों का विस्तार करने में मदद मिल सके.

इस प्रतियोगिता को UNFPA के Equalizer Accelerator Fund,  द्वारा वित्तपोषित किया गया था, और विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन (WIPO), अन्तरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) और अन्तरराष्ट्रीय व्यापार केन्द्र के सहयोग से लागू किया गया.

प्रवेशकों को प्रोत्साहन के रूप में नक़द पुरस्कार दिया गया है, जो उन्हें दुनिया भर के लाखों लोगों के सम्भावित कल्याण के लिये, न समाधानों को परीक्षण चरण से पूर्ण उत्पादन तक विस्तारित करने में मदद मिलेगी.

इस चुनौती के विजेताओं को लक्ज़मबर्ग, फ़िनलैण्ड और डेनमार्क की सरकारों से भी अतिरिक्त धनराशि प्राप्त हुई है. 2021 में शुरू किया गया यह UNFPA फण्ड, महिलाओं के नेतृत्व या सह-नेतृत्व वाले उन सामाजिक उद्यमों को इक्विटी-मुक्त निवेश प्रदान करता है, जो उनके प्रभावी होने का प्रमाण दे सकते हैं.

प्रगति की कुंजी

प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए यूएनएफ़पीए की कार्यकारी निदेशक, डॉक्टर नतालिया कनेम ने कहा कि "रचनात्मक सोच और अभिनव समाधान, दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के लिये प्रगति में तेज़ी लाने के लिये बेहद महत्वपूर्ण हैं."

2022 की चुनौती के अन्तर्गत, वैश्विक स्तर पर पाँच अलग-अलग क्षेत्रों से, दस महिला संगठनों को पुरस्कृत किया गया है.

शुरुआत में, विशेषज्ञों के पैनल को 61 देशों से 300 प्रस्तुतियाँ प्राप्त हुईं. 20 फाइनलिस्ट द्वारा पैनल के सामने अपने अभिनव विचार पेश करने के बाद, अन्तिम 10 विजेताओं ने 60 हज़ार डॉलर का इक्विटी-मुक्त निवेश प्राप्त किया, और यूएनएफ़पीए के साथ, नौ महीने के अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किए. 

इस फण्डिंग से विजयी संगठन, पायलट चरण से आगे बढ़ने और बड़े पैमाने पर निर्माण शुरू करने में सक्षम होंगे.

यूएनएफ़पीए और उसके सहयोगी, इन सामाजिक उद्यमों को लक्षित परामर्श, प्रशिक्षण अवसरों, इन्टरैक्टिव कार्यशालाओं और वैश्विक संयुक्त राष्ट्र नेटवर्क तक अद्वितीय पहुँच भी उपलब्ध करायेंगे.

एजेंसी ने बताया कि जीतने वाले सभी समाधान, कार्य में भिन्न भले ही थे, लेकिन प्रतिभा में समान थे. प्री-एक्लैमप्सिया के लिये ‘पोर्टेबल डायग्नोस्टिक प्रणाली’ से लेकर यौन और प्रजनन स्वास्थ्य और अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाने वाले ‘बोर्ड गेम’ तक, सभी जीतने वाले समाधानों के उदाहरण हैं.

विश्व स्तर पर विजेताओं की पूरी सूची इस प्रकार है:

फाउण्डेशन पैनियामोर, कोस्टा रीका

फाउण्डेशन पैनियामोर ने किशोरियों के लिये एक ऐसा डिजिटल टूलकिट विकसित किया है, जो ऑनलाइन हिंसा की रोकथाम व उसके ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई में मदद देता है.

गरहब, मँगोलिया

GerHub, मोबाइल क्लीनिक और टेलीमेडिसिन के ज़रिये, दूरदराज़ के क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों तक, सूचना और यौन व प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाता है.

वैश्विक प्री-एक्लैमप्सिया पहल, युगाण्डा


एक ‘पोर्टेबल डायग्नोस्टिक प्रणाली,’ जो गर्भवती महिलाओं को प्री-एक्लैमप्सिया का जल्द पता लगाने, समय पर इलाज करवाने और प्रभावी प्रबन्धन में मदद करती है. प्री-एक्लैमप्सिया एक जानलेवा उच्च रक्तचाप युक्त विकार है, जो अफ़्रीका में गर्भावस्था से सम्बन्धित 10 प्रतिशत मौतों की वजह माना जाता है.

हिलस्प्रिंग डायग्नोस्टिक्स, नाइजीरिया

Ectopic pregnancy या अस्थानिक गर्भावस्था का पता लगाने का एक क्रान्तिकारी तरीक़ा. अस्थानिक गर्भावस्था एक ऐसी स्थिति है, जिसमें समय पर निदान व उपचार न मिलने पर, नतीजतन माँ और बच्चे की मृत्यु भी हो सकती है.

इम्पैक्ट इनोवेशन इंस्टीट्यूट, अर्मेनिया

SafeYou ऐप, एक अनूठा डिजिटल समाधान है जो महिलाओं और लड़कियों को हिंसा से बचाने और हिंसा से बचे लोगों के लिये सुरक्षा उपकरण प्रदान करता है.

KızBaşına, तुर्की


एक ‘इमर्सिव सम्वर्धित वास्तविकता अनुभव,’ जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को महिलाओं के वास्तविक जीवन के अनुभवों के आधार पर सिमुलेशन पेश करके, लिंग-आधारित हिंसा की रोकथाम करना है.

कोलम्बिया स्थित, टिरेंडो एक्स कोलम्बिया

एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता-सम्वर्धित चैटबॉट, जो किशोर लड़कियों को गुणवत्तापूर्ण यौन व प्रजनन स्वास्थ्य जानकारी और सेवाएँ प्रदान करता है, जिससे किशोरावस्था में गर्भघारण के कारण उत्पन्न ग़रीबी के चक्र को समाप्त करने में मदद मिलती है.

टोगुमोगु, बांग्लादेश

एक ही स्थान पर समस्त पारिवारिक, स्वास्थ्य और कल्याण सुविधा देने वाला मंच, जो युवतियों और नई माताओं को परिवार नियोजन, प्रजनन स्वास्थ्य जानकारी एवं सेवाओं तक पहुँच प्रदान करता है.

उरुकुण्डो पहल, रवाण्डा


उरुकुण्डो लाइफ़ स्किल्स बोर्ड गेम रवाण्डा में अब तक का पहला लाइसेंस प्राप्त लो-टैक शैक्षिक खेल है, जो यौन व प्रजनन स्वास्थ्य एवं अधिकारों के बारे में जानकारी का प्रसार करता है.

उद्यमिता और प्रौद्योगिकी में महिलाएँ (WETECH), कैमरून

एक सामुदायिक हब और महिला नवाचार केन्द्र, जो लिंग आधारित हिंसा के जोखिम वाले व उससे बचे लोगों के लिये, सुरक्षित और गोपनीय तरीक़े से अपने सन्देश देने के लिये, डिजिटल मैसेजिंग उपकरण प्रदान करता है.