मीडिया: पाकिस्तान में पत्रकार इश्तियाक़ सोधरो की हत्या की जाँच की मांग

संयुक्त राष्ट्र के शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन - UNESCO की महानिदेशक ऑड्री अज़ूले ने पाकिस्तान के सिन्ध प्रान्त के ख़ैरपुर में, 1 जुलाई को स्थानीय पत्रकार इश्तियाक़ सोधरो की हत्या की जाँच की मांग की है.
यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्री अज़ूले ने गुरुवार को कहा, “मैं इश्तियाक़ सोधारो की हत्या की कड़ी निन्दा करती हूँ. पत्रकार, समाज को हर ख़बर से सूचित रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ऐसा करने के उनके अधिकार की रक्षा की जानी चाहिये"
"मैं अधिकारियों से इश्तियाक सोधारो की हत्या के कारणों की जाँच करने और ज़िम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये कोई क़सर बाक़ी नहीं छोड़ने का आहवान करती हूँ.”
सिन्धी भाषा के साप्ताहिक समाचार पत्र चिनग के लिये काम करने वाले इश्तियाक़ सोधरो को उनके घर के बाहर गोली मार दी गई थी और हमले के दौरान घायल होने के कारण अस्पताल में उनकी मौत हो गई.
यूनेस्को, वैश्विक जागरूकता के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा, क्षमता निर्माण और दण्ड से मुक्ति के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की कार्य योजना (UN plan of action) के कार्यान्वयन में समन्वय को प्रोत्साहित करता है.