वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

यूक्रेन: दानेत्स्क क्षेत्र में यूएन और साझीदारों की जीवन रक्षक सहायता

यूक्रेन के क्रमारस्क रेलवे स्टेशन पर एक परिवार, कीयेफ़ जाने वाली ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा है.
© UNICEF/Julia Kochetova
यूक्रेन के क्रमारस्क रेलवे स्टेशन पर एक परिवार, कीयेफ़ जाने वाली ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा है.

यूक्रेन: दानेत्स्क क्षेत्र में यूएन और साझीदारों की जीवन रक्षक सहायता

मानवीय सहायता

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता एजेंसी - OCHA ने बताया है कि यूक्रेन के पूर्वी दानेत्स्क क्षेत्र के सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों के दो शहरों, क्रमारस्क और स्लोवियंस्क के लगभग 64 हज़ार लोगों को महत्वपूर्ण राहत सामग्री पहुँचाई गई है.

12 ट्रक, जल शुद्धिकरण गोलियाँ, स्वच्छता सामग्री व अन्य आवश्यक घरेलू सामान लेकर सोमवार को इस क्षेत्र में पहुँचे.

OCHA के मुताबिक, यूक्रेन में महीनों से चल रही भीषण लड़ाई नागरिकों पर भारी पड़ रही है और अकेले दानेत्स्क में 22 लाख से अधिक लोगों को जीवन रक्षक सहायता की आवश्यकता है. OCHA के मुताबिक़, पहले एक लाख लोगों की आबादी वाले स्लोवियांस्क में स्थिति विशेष रूप से चिन्ताजनक है.

भीषण गोलाबारी 

लड़ाई से जल-प्रणाली को नुक़सान पहुँचा है, जिससे वहाँ रहने वाले 25 हज़ार लोग – जिनमें मुख्यत: बुज़ुर्ग और कमज़ोर तबके के लोग हैं - पाइप से होने वाली पानी आपूर्ति के बिना रह रहे हैं.

बिजली सीमित है और जो कुछ दुकानें खुली भी हैं, उनमें भी बुनियादी आपूर्तियों की कमी है. इसके साथ ही, बढ़ती क़ीमतों के कारण भोजन और अन्य महत्वपूर्ण वस्तुओं तक लोगों की पहुँच प्रभावित हो रही है.

यूक्रेन के लिये संयुक्त राष्ट्र मानवीय समन्वयक, उसनत लुब्रानी ने बताया, “यह शहर युद्ध क्षेत्र से केवल 10 किमी दूर है और पिछले सप्ताहों में यहाँ तेज़ गोलाबारी देखी गई है. यहाँ लोग बाहर सड़क पर नहीं निकलते हैं. बुनियादी सेवाओं तक पहुँच न होने पर भी, लोग लगातार बमबारी से छिपकर अपना दिन व्यतीत करते हैं.”

स्लोवियंस्क में, राहत कर्मियों ने 20 हज़ार लोगों की ज़रूरतें पूरी करने के लिये जल-शोधन गोलियाँ और महत्वपूर्ण स्वच्छता आपूर्ति, लगभग दो हज़ार लोगों को महत्वपूर्ण घरेलू सामान व लगभग पाँच हज़ार लोगों को एक महीने के भोजन के लिये, पर्याप्त खाद्य सामग्री वितरित की.

इस बीच, क्रमारस्क में, लगभग 78 हजार लोगों में से, शहरों में रहने वाले क़रीब 37 हज़ार 850 लोगों को महत्वपूर्ण राहत सामग्री दी जाएगी, जिसमें 20 हज़ार से अधिक लोगों के लिये जल शोधन किट और स्वच्छता आपूर्ति समेत, कम से कम 10 हज़ार को खाद्य सहायता देना भी शामिल है.

यूक्रेन में यूएन की रैज़िडेन्ट कोऑर्डिनेटर और मानवीय सहायता संयोजक उसनत लुब्रानी.
UN Ukraine
यूक्रेन में यूएन की रैज़िडेन्ट कोऑर्डिनेटर और मानवीय सहायता संयोजक उसनत लुब्रानी.

सुरक्षित पहुँच की आवश्यकता

इस मानवीय क़ाफ़िले के सुरक्षित पहुँचने की गारण्टी के लिये, OCHA  को दोनों संघर्षरत पक्षों के साथ समन्वय करना पड़ा.

पूरे यूक्रेन में काम कर रहे 300 से अधिक मानवीय सहायता संगठनों ने, 88 लाख से अधिक लोगों को जीवन रक्षक सहायता पहुँचाई है. इनमें से दो-तिहाई ग़ैर सरकारी संगठन हैं.

हालाँकि, युद्ध के कारण देश में लगभग 16 लाख लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है.

उसनत लुब्रानी ने बताया, "हम संघर्षरत पक्षों को लगातार, दृढ़ता से सम्पर्क बनाए हुए हैं ताकि यूक्रेन में लोगों की मदद सुनिश्चित हो सकें, फिर चाहे वो किसी भी इलाक़ें में फँसे हों. फिर भी, हमें उन क्षेत्रों तक पहुँचने से रोका जा रहा है, जहाँ हम जानते हैं कि लोगों को हमारी सहायता की आवश्यकता है. इसमें मारियुपोल, ख़ेरसॉन और हाल ही में सेवेरोदोनिएत्स्क शामिल हैं."

उन्होंने कहा, "हम संघर्षरत पक्षों से आग्रह करते हैं कि हमें यूक्रेन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षित व निर्बाध मानवीय पहुँच उपलब्ध करवाई जाए, ताकि हम राहत कार्यों का और भी विस्तार कर सकें व उन लोगों की मदद कर सकें जो इन चार महीनों के युद्ध से पीड़ित हैं."