वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

क्या आप धूप में सुरक्षित हैं? त्वचा कैंसर से बचाव के लिये यूएन ऐप

पराबैंगनी प्रकाश में ज़्यादा देर तक रहने से त्वचा का कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है.
© Unsplash/Ferran Feixas
पराबैंगनी प्रकाश में ज़्यादा देर तक रहने से त्वचा का कैंसर होने का जोखिम बढ़ता है.

क्या आप धूप में सुरक्षित हैं? त्वचा कैंसर से बचाव के लिये यूएन ऐप

स्वास्थ्य

वैज्ञानिक तथ्य दर्शाते हैं कि पराबैंगनी विकिरण (UV radiation) के सम्पर्क में अधिक रहने से त्वचा कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है. संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के समूह ने उपयुक्त बचाव उपायों के इरादे से, मंगलवार को एक नया ऐप (सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम) पेश किया है, जिससे हर किसी के लिये, कहीं भी यह जानना सरल होगा कि घर से बाहर कितनी देर के लिये, धूप में सुरक्षित रहा जा सकता है.
 

SunSmart Global UV ऐप, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO), विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) और संयुक्त राष्ट्र के साझा प्रयासों की उपज है.

Tweet URL

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी की प्रवक्ता कार्ला ड्रिसडेल ने बताया कि, “SunSmart Global UV ऐप, ढूंढे जा सकने वाले स्थानों पर पाँच दिन तक का UV विकिरण और मौसम सम्बन्धी पूर्वानुमान प्रदान करता है.” 

उन्होंने जिनीवा में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐप उन समय के बारे में जानकारी देता है, जहाँ धूप में सूर्य किरणों से बचाव की आवश्यकता है.

“इसका लक्ष्य, त्वचा कैंसर और UV के कारण आँखों को पहुँचने वाले नुक़सान में कमी लाने के प्रयास के तहत, दुनिया भर में लोगों की यह जानने में मदद करना है कि सूर्य से बचाव की कब ज़रूरत है.”

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में कैंसर परिषद और ऑस्ट्रेलियाई विकिरण रक्षा व परमाणु बचाव एजेंसी ने यह ऐप विकसित किया है.

यह UV इण्डेक्स पर आधारित है, जो बताता है कि पृथ्वी की सतह पर सौर पराबैंगनी विकिरण का स्तर कितना है. 

UV इण्डेक्स 1 (कम) से लेकर 11 या उससे अधिक (चरम) का पैमाना इस्तेमाल करता है.

यह इण्डेक्स जितना अधिक होगा, त्वचार और आँखों को नुक़सान पहुँचने की आशंका भी उतनी अधिक बढ़ जाती है, और यह हानि भी उतनी ही जल्दी हो सकती है.  

2020 में एक लाख से अधिक मौतें

यूएन स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने बताया कि वर्ष 2020 में विश्व भर में त्वचा कैंसर के 15 लाख से अधिक मामलों का पता चला, जिनमें मैलोनोमा और नॉन-मैलोनोमा दोनों प्रकार के कैंसर हैं.

प्रवक्ता कार्ला ड्रिसडेल ने कहा, “इसी अवधि में, दुनिया में एक लाख 20 हज़ार से अधिक लोगों की मौत, एक ऐसी बीमारी की वजह से हुई, जिसकी रोकथाम हो सकती है.”

बताया गया है कि पराबैंगनी विकिरण सम्बन्धी बीमारियाँ और मौतें, कुछ सरल रोकथाम उपायों से रोकी जा सकती हैं.

इनमें दोपहर में सूरज की रौशनी में सीमित समय के लिये ही बाहर निकलना, UV किरण गहन होने के दौरान छाँव की तलाश करना, और बचाव के लिये टोपी या चश्मा पहनना व सनस्क्रीन (लोशन या क्रीम) का इस्तेमाल करना समेत अन्य उपाय शामिल हैं.

कामकाज व खेलकूद के लिये उपयोगी

विश्व मौसम विज्ञान संगठन के महासचिव पेटेरी टालास ने कहा कि इस ऐप को विकसित करने में, मौसम विज्ञान, पर्यावरणीय और स्वास्थ्य विशेषज्ञता का एक साथ इस्तेमाल किया गया है. 

यह इन मायनों में एक अनूठी ऐप है चूँकि UV इण्डेक्स के लिये सटीक डेटा एकत्र करने के लिये इसमें, देशीय स्तर पर मौसम और UV मापने वाले स्टेशन का उपयोग किया गया है. 

“विज्ञान द्वारा समाज की सेवा का यह एक शानदार उदाहरण है.”

यूएन मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, साल के इन दिनों में योरोप में, उत्तरी गोलार्ध में, पराबैंगनी विकिरण अपने अधिकतम स्तर पर होता है. 

“इसकी वजह आकाश में सूर्य की स्थिति है.”

उन्होंने कहा कि इसके अलावा UV की मात्रा को प्रभावित करने वाले अन्य कारक भी हैं,

जैसेकि ज़मीन, बादल, ओज़ोन परत इत्यादि. इसलिये इन सभी घटकों को आपस में जोड़ कर ऐप विकसित किया गया है. 

SunSmart Global UV ऐप, निशुल्क उपलब्ध है और इसे ऐप्पल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.