विश्व पर्यावरण दिवस: पृथ्वी की रक्षा के लिये कार्रवाई की साझा अपील

पर्यावरणीय कारणों से अक्सर स्वास्त्य पर दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं.
संयुक्त राष्ट्र ने 'विश्व पर्यावरण दिवस' के अवसर पर एक अपील जारी करते हुए आगाह किया है कि पृथ्वी ही हमारा एक मात्र घर है, और ये बहुत आवश्यक है कि पृथ्वी के वातावरण के स्वास्थ्य, और पृथ्वी पर जीवन की विविधता, इसकी पारिस्थितिकी और इसके सीमित संसाधनों की रक्षा की जाए...