लेबनान: समावेशी सरकार के तुरन्त गठन का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने लेबनान में रविवार को हुए संसदीय चुनावों के बाद, देश के राजनैतिक नेताओं से तत्काल एक समावेशी सरकार गठित किये जाने की अपील की है. यूएन प्रमुख ने कहा है कि सरकार गठन से, संकटों में घिरे देश में सुधारों को लागू कर पाना और पुनर्बहाली के मार्ग पर आगे बढ़ पाना सम्भव होगा.
महासचिव गुटेरेश के प्रवक्ता की ओर से जारी किये गए एक वक्तव्य में लेबनान में चुनाव सम्पन्न होने पर बधाई दी गई है.
वर्ष 2020 में राजधानी बेरूत के बन्दरगाह पर भयावह विस्फोट के बाद आयोजित होने वाले ये पहले चुनाव हैं.
UN Special Coordinator @JWronecka congratulated #Lebanon on the conduct of the #parliamentaryelections2022 , looking forward to the active role of the New Parliament and the swift formation of a new Government. FULL Statement here: https://t.co/YhP7SN82aL @UNSCOL pic.twitter.com/P7ac2RA6ZY
UN_Lebanon
इस हादसे में 200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी, और पहले से ही जारी आर्थिक संकट और अधिक गहरा हो गया था, जिसके बाद भोजन, ईंधन और बुनियादी दवाओं की क़िल्लत महसूस की गई है.
वक्तव्य में कहा गया है कि “चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, प्रशासन ने संविधान और लेबनान की लोकतांत्रिक परम्परा का अनुपालन करने का अपना संकल्प दर्शाया है.”
“महासचिव एक समावेशी सरकार के त्वरित गठन को देखने के लिये उत्सुक हैं, जिससे अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ समझौते को अन्तिम रूप दिया जा सके और लेबनान को पुनर्बहाली के मार्ग पर लाने के लिये आवश्यक सुधारों को तेज़ी से लागू किया जा सके.”
लेबनान के सम्पूर्ण राजनैतिक वर्ग के विरुद्ध वर्ष 2019 में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद देश में राजनैतिक संकट गहरा गया था.
प्रदर्शनकारियों ने राजनैतिक दलों के नेताओं पर भ्रष्टाचार और प्रभावहीन नेतृत्व का आरोप लगाए थे.
रविवार को हुए चुनाव में, हिज़बुल्लाह आन्दोलन और उसके सहयोगियों ने कम अन्तर से, संसद में अपने बहुमत को खो दिया है, जबकि सुधारवादी लेबनानी पार्टी को 13 सीटों पर जीत प्राप्त हुई है, जिससे किसी भी धड़े के पास पूर्ण बहुमत नहीं है.
यूएन के शीर्षतम अधिकारी ने भरोसा जताया है कि नई संसद द्वारा, उन सभी विधेयकों को तत्काल पारित किया जाएगा, जिनसे देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाने और शासन व्यवस्था बेहतर बनाने में मदद मिलती हो.
इस क्रम में, उन्होंने स्थानीय राजनैतिक दलों के नेताओं से लेबनान की जनता और देश के सर्वोत्तम हितों के लिये साथ मिलकर काम करने और महिलाओं की राजनैतिक भागीदारी और प्रतिनिधत्व बढ़ाने पर लक्षित उपायों को मज़बूती देने का आग्रह किया है.
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की विशेष समन्वयक ने मंगलवार को जारी अपने एक वक्तव्य में, सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों के अनुरूप देश की सम्प्रभुता, स्थिरता और राजनैतिक स्वतंत्रता के लिये समर्थन जारी रखने का संकल्प लिया है.
विशेष समन्वयक जोआना व्रोनेका ने देश में संवैधानिक समयसीमा के भीतर सफलतापूर्वक, लोकतांत्रिक ढँग से चुनाव होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि देश की चुनौतियों से लड़ने में सक्षम राजनैतिक नेतृत्व को चुने जाने में लेबनानी जनता की आवाज़ को सुना जाना महत्वपूर्ण है.
विशेष समन्वयक ने ध्यान दिलाया कि चुनाव, देश में संस्थाओं को मज़बूत बनाने में लेबनान की जनता की भागीदारी की अहम अभिव्यक्ति हैं.
मगर, उन्होंने सचेत किया कि चुनाव एक आरम्भिक पड़ाव है, और स्थानीय नेताओं को देश के हितों को सर्वोपरि रखते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि संस्थागत निर्णय-निर्धारण में किसी तरह का गतिरोध ना पैदा हो, विशेष रूप से एक सुधारवादी सरकार के त्वरित गठन में.