वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

सोमालिया: राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया पूरी होने का स्वागत, एकता की पुकार

सोमालिया में राष्ट्रपति पद के लिये ताज़ा चुनाव, 15 मई 2022 को हुए.
UNSOM
सोमालिया में राष्ट्रपति पद के लिये ताज़ा चुनाव, 15 मई 2022 को हुए.

सोमालिया: राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया पूरी होने का स्वागत, एकता की पुकार

एसडीजी

सोमालिया में संयुक्त राष्ट्र ने राष्ट्रपति पद के लिये रविवार को सम्पन्न हुए चुनाव के परिणामों का स्वागत करते हुए, चुनावी प्रक्रिया की सकारात्मक प्रकृति और सत्ता के शान्तिपूर्वक हस्तान्तरण की सराहना की है.

यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश के सोमालिया में विशेष प्रतिनिधि जेम्स स्वैन ने सोमवार को तड़के कहा, “मैं नव निर्वाचित राष्ट्रपति हसन शेख़ मोहमूद को, आज रात उनकी जीत पर बधाई देता हूँ.”

Tweet URL

विशेष प्रतिनिधि ने अन्य उम्मीदवारों की भी सराहना की है. साथ ही, चुनावों के परिणाम स्वीकार करने व विजयी उम्मीदवार को सत्ता सौंपने व आगे के रास्ते में उन्हें सहयोग देने की सोमाली परम्परा निभाने के लिये, निवर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद फ़रमाजो की विशेष सराहना की है.

उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम आने के समय माहौल, उनके ख़याल में बहुत सकारात्मक रहा.

राष्ट्रपति हसन शेख़ मोहमूद ने , देश के सांसदों द्वारा किये गए मतदान के तीसरे चरण में जीत हासिल की जिसके लिये मतदान और मतगणना में 12 घण्टे का समय लगा. राष्ट्रपति पद के लिये लगभग 40 उम्मीदवारों ने अपनी चुनावी क़िस्मत आज़माई.

‘कठिन लम्हे’

यूएन विशेष प्रतिनिधि ने ध्यान दिलाया कि चुनाव प्रक्रिया काफ़ी लम्बी रही है, और साथ ही प्रतिस्पर्धात्मक भी – और ये भी कि घरेलू व देश निर्माण प्राथमिकताओं पर अब सबका और सारा ध्यान लगना चाहिये.

जेम्स स्वैन ने कहा, “इस लम्बी चुनावी प्रक्रिया में कुछ बहुत कठिन पल भी रहे हैं. अलबत्ता, मेरा मानना है कि इस प्रक्रिया ने दिखा दिया है कि ये एक वाक़ई गम्भीर घुड़दौड़ थी, कि ये एक प्रतिस्पर्धात्मक चुनाव था, और ये भी कि सभी उम्मीदवारों के लिये, न्यायसंगत रूप में चुनाव लड़ने का अवसर मिला, और, इसलिये अब यह दिखाने का मौक़ा है कि चुनाव के परिणाम विश्वसनीय हैं.”

एकजुट होने का समय

विशेष प्रतिनिधि ने कहा, “अब समय है कि सोमालिया के तमाम लोग और सोमालिया के सभी मित्र, नई सरकार के गठन पर उसे समर्थन देने के लिये एक साथ आएँ, और सोमालिया के सामने दरपेश अति महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर काम करें.”

“बहुत कुछ काम किया जाना है, और आगे बढ़ते हुए, हम सोमालिया के पार्टनर बने रहने के लिये आशान्वित हैं.”

विशेष प्रतिनिधि जेम्स स्वैन ने ये भी कहा कि देश की कुछ अति महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक – संवैधानिक समीक्षा प्रक्रिया को पूरा करने के साथ-साथ, संवर्धित विकास की तत्काल ज़रूरतों, सुरक्षा और मौजूदा सूखे पर ध्यान देना भी ज़रूरी है.

सोमालिया में यूएन कार्यालय ने भी, देश में व्यवस्थापूर्ण, शान्तिपूर्ण और सुरक्षित चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के लिये, संसदीय स्पीकर्स और डिपुटी स्पीकर्स, राष्ट्रपति चुनाव संगठन समिति और पेशेवर संसदीय स्टाफ़ के साथ-साथ, सोमाली सुरक्षा बलों और सोमालिया में अफ़्रीकी यूनियन के बदलाव मिशन की भी सराहना की है.