वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

येरूशेलम में तनाव वृद्धि, 'हिंसा या आतंक के लिये कोई जगह नहीं' विशेष दूत

येरुशेलम के प्राचीन इलाक़े में अल अक्सा मस्जिद
© Unsplash
येरुशेलम के प्राचीन इलाक़े में अल अक्सा मस्जिद

येरूशेलम में तनाव वृद्धि, 'हिंसा या आतंक के लिये कोई जगह नहीं' विशेष दूत

शान्ति और सुरक्षा

मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टॉर वेनेसलैण्ड ने इसराइल के क़ब्ज़े वाले फ़लस्तीनी क्षेत्र - पूर्वी येरुशेलम और पश्चिमी तट इलाक़ों में इस सप्ताह "बिगड़ती सुरक्षा स्थिति" पर मंगलवार को गहरी चिन्ता व्यक्त की है, जहाँ दैनिक हिंसा ने एक बच्चे सहित छह फ़लस्तीनियों की ज़िन्दगी छीन ली है.

टॉर वेनेसलैण्ड ने कहा कि टकराव के दौरान 26 फ़लस्तीनी और सात इसराइली लोग घायल भी हुए हैं.

Tweet URL

समाचारों के अनुसार, इसराइली पुलिस ने सोमवार को एक फ़लस्तीनी व्यक्ति को उस समय गोली मारकर ख़त्म कर दिया, जब उसने येरूशेलम के पुराने शहर के एक गेट पर दो अधिकारियों को चाकू मार दिया.

फ़लस्तीनी अतिवादी समूह हमास ने कथित तौर पर ये दावा किया है कि हमलावर व्यक्ति उनका सदस्य था.

एक इसराइली सैन्य प्रवक्ता के अनुसार, रविवार को एक और व्यक्ति की मौत हुई, जब इसराइली अधिकारियों ने एक फ़िलस्तीनी व्यक्ति पर गोली चलाई, जिसने कथित तौर पर पुराने शहर में एक इसराइली पुलिसकर्मी को चाकू मारकर घायल कर दिया था.

जबकि बाद में दिन में, सैनिकों ने एक फ़लस्तीनी व्यक्ति को गोली मार दी, जिसने एक सेना की चौकी पर आग बम फेंका था. 
ख़बरों के अनुसार, फ़लस्तीनी अधिकारियों ने हमलावर की पहचान एक 16 वर्षीय किशोर के रूप में की, जिसकी बाद में मौत हो गई.

'हर मौत दुखद है'

मध्य पूर्व के लिये संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक टॉर वेनेसलैण्ड ने कहा कि  "हर मौत दुखद है, और हर चोट दुखद है, मगर एक बच्चे की हानि या चोट विशेष रूप से विनाशकारी है."

"मैं दोहराता हूँ कि बच्चों को कभी भी हिंसा का निशाना नहीं बनाना चाहिये और न ही उन्हें नुकसान पहुँचाना चाहिये."

संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक ने "सभी सम्बन्धित पक्षों" से एक तेज़ी से अस्थिर होती स्थिति में, "उन कार्यों और उकसावे से बचने और अधिकतम संयम बरतने का आहवान किया जो तनाव को बढ़ावा देते हैं.

उन्होंने कहा, “हिंसा या आतंक का कोई औचित्य नहीं हो सकता, जिसकी सभी को निन्दा करनी चाहिये. इसराइली सुरक्षा बलों को घातक बल का प्रयोग तभी करना चाहिये जब जीवन की रक्षा के लिए सख़्ती से अपरिहार्य हो."

हिंसा के ख़िलाफ़ बोलो

टॉर वेनेसलैण्ड ने कहा कि बढ़ती हिंसा "विशेष रूप से संवेदनशील समय में" हो रही है. मैं राजनैतिक, धार्मिक व सामुदायिक नेताओं से हिंसा को ख़ारिज करने और स्थिति को भड़काने की कोशिश करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का आहवान करता हूँ."

उन्होंने कहा कि यह ज़रूरी है कि इसराइल-फ़लस्तीन संघर्ष को समाप्त करने की कोशिश में शामिल सभी पक्ष, "आशा बहाल करने और राजनैतिक समाधान की सम्भावना की दिशा में काम करें."