कोविड-19: अफ़्रीका में टीकाकरण दर में छह गुना वृद्धि की दरकार
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है अफ़्रीकी देशों में इस वर्ष के मध्य तक, 70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिये यह ज़रूरी है कि टीके लगाये जाने की मौजूदा रफ़्तार छह गुना बढ़ाई जाए.
वैक्सीन आपूर्ति में प्रगति दर्ज की गई है, मगर अफ़्रीकी महाद्वीप में स्थित देशों को टीकाकरण अभियान संचालन में अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
महाद्वीप पर फ़िलहाल 11 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो पाया है.
अफ़्रीका को अब तक 58 करोड़ 70 लाख वैक्सीन ख़ुराकें प्राप्त हुई हैं. इनमें से 58 फ़ीसदी की आपूर्ति, संयुक्त राष्ट्र समर्थिक व न्यायसंगत वैक्सीन वितरण के लिये पहल, कोवैक्स, के तहत प्रदान की गई हैं.
36 प्रतिशत टीके द्वीपक्षीय समझौतों के आधार पर मुहैया कराए गए, जबकि अफ़्रीकी संघ की एक पहल के अन्तर्गत छह फ़ीसदी टीकों का प्रबन्ध किया गया है.
📺 LIVE: Tune in for @WHOAFRO press briefing on #COVID19 vaccine rollout in #Africa. Dr @MoetiTshidi will be joined by @UNICEFAfrica's @MohamedFall & @IFRC's @MukhieOmer https://t.co/Q9nwKSyz1l
WHOAFRO
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी की क्षेत्रीय निदेशक मात्शीदिसो मोएती ने कहा कि, “दुनिया ने अन्तत: हमारी पुकार सुन ली है. अफ़्रीका ने जिनकी लम्बे समय से मांग की है, वे वैक्सीन अब सुलभ हो रही हैं.”
“यह इस वर्ष के लिये आशा की एक ख़ुराक है.”
इस साल जनवरी महीने में ही, अफ़्रीका के लिये साढ़े नौ करोड़ ख़ुराकें रवाना की गईं, जोकि छह महीने पहले की संख्या के दोगुने से भी अधिक है.
लेकिन, अब नज़रें अब इन ख़ुराकों को जल्द से जल्द लोगों को दिये जाने के प्रयासों पर केंद्रित हैं.
फ़िलहाल, हर सप्ताह, औसतन 60 लाख लोगों का टीकाकरण किया जाता है.
इस वर्ष के मध्य तक 70 फ़ीसदी आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य को साकार करने के लिये, यह आँकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 60 लाख तक ले जाने की आवश्यकता है.
नई पहल
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने, संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) समेत अपने अन्य साझीदारों के साथ मिलकर एक नई पहल पेश की है, ताकि टीकाकरण अभियान के मार्ग में अवरोधों को दूर किया जा सके.
इस क्रम में, साझीदार संगठन टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने, समन्वय बेहतर बनाने और बाधाओं से निपटने में अपने प्रयासों को मज़बूती प्रदान कर रहे हैं.
साथ ही, वैक्सीन के इस्तेमाल की अवधि पूरा होने से पहले ही उसे जल्द से जल्द लगाये जाने पर बल दिया गया है.
इस साझेदारी के ज़रिये, तकनीकी विशेषज्ञों को 20 देशों में तैनात किया गया है, जोकि तीन से छह महीनों तक अभियान को अपना समर्थन प्रदान करेंगे.
मौजूदा हालात
अभी तक, मॉरिशस और सेशेल्स में ही 70 फ़ीसदी आबादी के टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा किया जा सका है.
सात अन्य देशों ने अपनी 40 प्रतिशत आबादी को कोविड-19 टीके लगाये हैं.
21 देशों में 10 प्रतिशत से भी कम आबादी का पूर्ण टीकाकरण सम्भव हो पाया है, जबकि 16 अन्य देशों में पाँच प्रतिशत से कम का टीकाकरण हुआ है.
तीन देशों में केवल दो प्रतिशत लोगों का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है.
पूर्वी व दक्षिणी अफ़्रीका के लिये यूनीसेफ़ के क्षेत्रीय निदेशक मोहम्मद फ़ॉल ने बताया कि उनका संगठन, प्रतिरक्षण के इतिहास में सबसे बड़े अभियान के अग्रिम मोर्चे पर है.
उन्होंने सचेत किया कि वैक्सीन आपूर्ति को टीकाकरण में तब्दील करने के लिये, इसी स्तर पर प्रयासों की आवश्यकता होगी, जिसके लिये धनी देशों से वित्त पोषण का आग्रह किया गया है.
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी के आँकड़ों के अनुसार, 40 देशों में सवा अरब डॉलर से भी ज़्यादा रक़म की कमी बताई गई है.

कोविड-19 अपडेट
अफ़्रीकी महाद्वीप, ओमिक्रॉन वैरीएण्ट के तेज़ फैलाव के बाद कोरोनावायरस संक्रमण की चौथी लहर से उबर रहा है.
बताया गया है कि 37 देशों में कोरोनावायरस के इस प्रकार के मामले दर्ज किये गए. लगातार तीसरे सप्ताह, संक्रमण मामलों में कमी दर्ज की गई है.
पिछले सात दिनों में, संक्रमण मामलों में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि मृतक संख्या में पाँच फ़ीसदी की कमी नज़र आई है.
अफ़्रीका में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक एक करोड़ से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी है और दो लाख 39 हज़ार लोगों की मौत हुई है.